डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब वासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, पिछले करीब 8 वर्षों से तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोलियम डीलरों की मार्जिन मनी में बढ़ोतरी नहीं करने के विरोध में उतरे पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) के कारोबारियो द्वारा प्रत्येक रविवार (Sunday) को पेट्रोल पंप बंद रखने की 18 अगस्त से शुरुआत की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
ऐसे में राखी जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार से ठीक 1 दिन रविवार को लुधियाना जिले से संबंधित सभी पेट्रोल पंप बंद रहने के कारण शहर वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जिसका सीधा असर राखी (Raksha Bandhan) के पवित्र त्यौहार पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए वाहनों पर सवार होकर मायके घर में जाने वाली बहनों को पेट्रोल और डीजल की होने वाली किल्लत के रूप में भुगतना पड़ सकता है।
मार्जिन मनी बढ़ाने के लिए कोई विशेष कदम नहीं
लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कतई नहीं चाहते हैं कि वह पेट्रोल पंप बंद करें लेकिन उनकी मजबूरी है कि पिछले 8 वर्षों से तेल कंपनियों और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डीलरों की मार्जिन मनी बढ़ाने के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए हैं।
जबकि पिछले 8 वर्षों के दौरान महंगाई कई गुना बढ़ गई है, जिसमें विशेष तौर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगभग दो गुना तक की भारी बढ़ोतरी होने के साथ ही पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन, बिजली के बिल, चाय पानी, साफ सफाई आदि जैसे खर्चे उठाना अब डीलरों के बस से बाहर की बात होती जा रही है।
पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया
एसोसियेशन के चेयरमैन अशोक सचदेवा, प्रधान रणजीत सिंह गांधी, उप प्रधान कमल शर्मा , महासचिव मनजीत सिंह एवं प्रेस सचिव राजकुमार शर्मा आदि ने कहा कि ऐसे में पेट्रोल पंप डीलरों द्वारा अपने खर्चे कम करने के मकसद से प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया गया है।
अगर बावजूद इसके केंद्र सरकार एवं तेल कंपनियों द्वारा अधिकारों और मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा।