डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारत-पाक सीमा (Indo Pak Border) के पास से 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6.655 किलो हेरोइन और 6 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि तकनीकी जानकारी प्राप्त होने पर जिला फिरोजपुर की सीआईए टीम ने सफलतापूर्वक मुहीम चलाई और हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की।
FIR दर्ज
उन्होंने कहा कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि तस्करों के संपर्क पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस राज्य को नशा मुक्त बनाने और मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है।