डेली संवाद, चंडीगढ़/फिरोजपुर। Punjab News: मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के दिशा- निर्देशों पर नशे विरुद्ध शुरु किए जंग दौरान सरहद पारों नशे की तस्करी में शामिल नेटवर्क के ख़िलाफ़ बड़ी सफलता हासिल करते फ़िरोज़पुर पुलिस (Ferozepur Police) ने 6.65 किलो हेरोइन और 6 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित दो नशा तस्करों, जिनमें से एक महिला है, को गिरफ़्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
यह जानकारी देते डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (DGP) पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav, IPS) ने आज यहां बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सिमरन कौर उर्फ इंदु ( 38) निवासी मोगा और गुरजोत सिंह ( 28) निवासी जैमल वाला मोगा के तौर पर हुई है।
15 अपराधिक मामले दर्ज
गिरफ़्तार किये गए दोनों आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड है और आरोपी सिमरन ख़िलाफ़ NDPS एक्ट, जेल एक्ट आदि से संबंधित कम से- कम 15 अपराधिक मामले दर्ज है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि फ़िरोज़पुर पुलिस को भरोसेयोग्य सूचना मिली थी कि आरोपी सिमरन और गुरजोत सरहद पार ड्रोन के द्वारा फेंकी गई नशे की बड़ी खेप हासिल करने के बाद इसको अपनी टोइटा इनोवा कार रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 12-CC-6003 में किसी को डिलीवर करने जा रहे हैं।
वाहन भी ज़ब्त कर लिया
उन्होंने बताया कि तेज़ी के साथ कार्यवाही करते हुए CIA फिरोजपुर की पुलिस टीमों ने पुरानी मुद्दकी रोड पर नाका लगा कर दोनों मुलजिमों को गिफ्तार कर लिया और उनके कब्ज़े से इनोवा कार में छिपा कर रखी 6.65 किलो हेरोइन सहित 6 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद करने के साथ- के साथ उनका वाहन भी ज़ब्त कर लिया।
SSP फ़िरोज़पुर सौम्या मिश्रा (Firozpur SSP Saumya Mishra)ने बताया कि तकनीकी जानकारी के आधार पर सीआईए पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक कार्यवाही को अंजाम दिया और बुधवार रात को आरोपियों को नशे की खेप और ड्रग मनी सहित काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान आधारित नशा तस्कर और जिन व्यक्तियों को यह खेप पहुंचायी जानी थी, की पहचान के लिए आगे वाली जांच जारी है।
फ़िरोज़पुर में एफ. आई.
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा एफ के अंतर्गत गिरफ़्तार किए गए तस्करों की ग़ैर- कानूनी जायदाद को ज़ब्त करने के लिए भी कार्यवाही जल्द शुरू की जाएगी। बताने योग्य है कि इस संबंधी एन. डी. पी. एस एक्ट की धारा 21 अधीन थाना घल्ल खुर्द फ़िरोज़पुर में एफ. आई. आर. नं. 59 तारीख़ 7-8- 2024 दर्ज की गई है।