डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर (Firozepur) की केंद्रीय जेल में गत दिवस हवालातीयों और कैदियों में जबरदस्त लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें जेल (Jail) में बंद एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इस घटना को लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने जेल में बंद 8 हवालातियों और कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हमलावरों को लड़ाई करने से रोका
यह जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर सरवन सिंह ने बताया कि जेल में बंद घायल हुए शिकायतकर्ता मुदई इंद्रजीत सिंह उर्फ फतेह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि हवालाती इंद्रजीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह, हवालाती अनमोल पुत्र रंजीत सिंह, हवालाती कर्म सिंह उर्फ निम्मा, अमरिंदर सिंह, जगप्रीत सिंह, हवालाती अनमोलप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह पुत्र सुखा सिंह और कैदी सुखचैन सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह का उसके दोस्त सुरजीत सिंह उर्फ टोनी के साथ लड़ाई-झगड़ा हुआ था और शिकायतकर्ता मुदई ने हमलावरों को लड़ाई करने से रोका था।
इसी रंजिश को लेकर नामजड 8 हवालातियों और कैदियों ने इकट्ठे होकर उस पर लोहे की राड़ों के साथ हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया।