डेली संवाद, यमुनानगर | Yamuna Nagar Fraud News: यमुनानगर के बिलासपुर क्षेत्र में रहने वाले जयचंद और उनके परिवार के लिए विदेश जाने का सपना एक बुरे सपने में बदल गया, जब उनके बेटे की पत्नी अन्नू को स्टडी वीजा के नाम पर ठग लिया गया। यह घटना न केवल उनके लिए एक व्यक्तिगत विपदा है, बल्कि समाज में बढ़ते ठगी के मामलों का भी एक उदाहरण है।
Yamuna Nagar Fraud की शुरुआत
ककडौनी गांव निवासी जयचंद ने बताया कि उनके बेटे मुनीष कुमार की शादी कुछ साल पहले अन्नू से हुई थी। शादी के बाद अन्नू की शिक्षा बीच में ही छूट गई थी और वह आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती थी। इसी दौरान उन्हें पता चला कि मोहाली निवासी तनुजा शर्मा लोगों को विदेश भेजने का काम करती हैं। जयचंद ने तनुजा से संपर्क किया और तनुजा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह अन्नू को स्टडी वीजा पर कनाडा (Canada) भेज देगी।
तनुजा ने कहा कि इसके लिए 20 लाख रुपये का खर्च आएगा। जयचंद ने अपनी बहू अन्नू के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज तनुजा को सौंप दिए और शुरुआती तौर पर 20 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद तनुजा ने अलग-अलग समय पर कुल 16 लाख तीन हजार तीन सौ रुपये ले लिए। तनुजा ने एक स्टडी वीजा भी सौंपा और कहा कि जल्द ही अन्नू को कनाडा (Canada) भेज दिया जाएगा।
फर्जी वीजा का खुलासा
जब अन्नू और जयचंद को तनुजा पर संदेह हुआ, तो उन्होंने वीजा की जांच करवाई। जांच के दौरान पता चला कि वीजा फर्जी था। जब जयचंद ने तनुजा से इस बारे में बात की, तो तनुजा टाल मटोल करने लगी और रुपये वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। यह स्थिति जयचंद के परिवार के लिए बेहद तनाव भरा था।
पुलिस में शिकायत
इस धोखाधड़ी से परेशान होकर, जयचंद ने बिलासपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। थाना प्रभारी रायसिंह ने बताया कि आरोपी महिला तनुजा शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने तनुजा को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही न्याय मिलेगा।