Jalandhar News: जालंधर में श्री पंचवटी मंदिर के सामने अवैध बनी 10 दुकानों पर चलेगी डिच, कोठियां होंगी सील, बिल्डर्स पर हो सकती है FIR

k.roshan257@yahoo.com
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhnar) के बस्तियात इलाके के बस्ती गुंजा (Basti Gunja)में श्री पंचवटी मंदिर (Shri Panchvati Temple) के सामने अवैध रूप से बनी 10 दुकानों पर डिच चलाने की तैयारी है। इन दुकानों की न तो कोई एनओसी (NOC) है, न ही कोई नक्शा पास और न ही कोई सीएलयू (CLU) करवाई गई। बिल्डर्स ने अवैध रूप से दुकानें बनाकर नगर निगम को लाखों रुपए का चूना लगाया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

बस्तियात इलाके के बस्ती गुजां में श्री पंचवटी मंदिर के ठीक सामने अवैध रूप से 10 दुकानें बनाई गई हैं। एक बिल्डर्स द्वारा निगम के अधिकारियों से सांठगांठ कर बिना नक्शे और सीएलयू के दुकानें और कोठियां बनाई गई हैंय़ इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) से की गई थी।

पंचवटी मंदिर के सामने बन रही अवैध दुकानें
पंचवटी मंदिर के सामने बन रही अवैध दुकानें

सभी दुकानें अवैध हैं

शिकायत के बाद एमटीपी (MTP) विजय कुमार (Vijay Kumar) ने नए एटीपी (ATP) राजिंदर शर्मा (Rajinder Sharma) से रिपोर्ट मांगी है। एटीपी राजिंदर शर्मा ने इंस्पैक्टर मनिंदर के साथ मौका मुआयना किया। एटीपी राजिंदर शर्मा ने बताया कि सभी दुकानें अवैध हैं। इसकी रिपोर्ट तैयार की गई है।

Gautam Jain IAS

एमटीपी विजय कुमार ने बताया कि उक्त सभी दुकानें अवैध हैं। इसे गिराने के लिए उच्च अधिकारियों से अनुमति मांगी गई है। उन्होंने कहा कि कमिश्नर गौतम जैन की अनुमति मिलते ही इन दुकानों को गिराया जाएगा। इसके साथ ही अवैध रूप से बनी कोठियां भी सील की जाएगी और बिल्डर्स के खिलाफ FIR होगी।

मनीष सिसौदिया को किस आधार पर मिली जमानत, देखें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *