डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के अफसर जहां अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं अवैध रूप से दुकानें बनाने वाले बिल्डर्स काम बंद ही नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला पठानकोट चौक (Pathankot Chowk) के पास का है। यहां अवैध रूप से कई दुकानें बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
पठानकोट चौक के पास अवैध रूप से बन रही दुकानों की शिकायत नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) से की गई है।
देखें VIDEO, कैसे हो रहा है अवैध निर्माण
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के एक विधायक के रसूख के आगे के निगम के इंस्पैक्टर इन अवैध निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

शराब ठेके के अवैध निर्माण को गिराया जाए
लोगों ने बताया कि पठानकोट चौक के पास पहले भी अवैध रूप से निर्माण करवा कर शराब ठेका खोला गया है। ये शराब ठेका भी अवैध है। लोगों ने मांग की है कि शराब ठेके के अवैध निर्माण को गिराया जाए, साथ ही अभी जो अवैध निर्माण हो रहा है, उसे रोका जाए।
मनीष सिसौदिया को कैसी मिली जमानत? देखें






