Punjab News: पंजाब के इस स्कूल में हंगामा, रोड जाम कर भारी प्रदर्शन; छात्र बोले- मैडम में माता आती है

Purnima Sharma
5 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में आज जमालपुर स्थित सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल (Government Primary Smart School) में हंगामा हो गया। मैडम पर बच्चों के साथ मारपीट करने के आरोप लगा पेरेंट्स कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

पेरेंट्स का आरोप है कि यहां उनके साथ भी मारपीट की गई और मोबाइल तोड़ दिया। महिला टीचर बेवजह बच्चों के साथ पिटाई करती है। उस पर परेत का साया है।

रोड जाम किया

इसके बाद लोगों ने पुलिस कॉलोनी के पास चंडीगढ़ रोड जाम कर दिया। सूचना पाकर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मैडम पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

Ludhiana Government Primary School Student Teacher Controversy
Ludhiana Government Primary School Student Teacher Controversy

उधर, मैडल कमलजीत कौर ने कहा कि वह वातावरण को लेकर पढ़ा रही थी। पढ़ाते हुए एक शब्द आया। बच्चे उसे आपत्तिजनक तरीके से कहने लगे। इसलिए उसने मारपीट की।

स्टूडेंट बोले- पूरी क्लास को पीटा

छात्र आयुष ने बताया कि हम गुरुवार को बुक से पढ़ाई कर रहे थे। 2 बच्चे शरारत कर रहे थे। मैडम कमलजीत कौर ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद मैडम आई और सभी बच्चों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने क्लास में गंदी-गंदी गालियां दीं। हर गुरुवार को मैडम के अंदर माता आ जाती है।

हमारी कोई गलती नहीं थी, फिर भी उन्हें बहुत पीटा। एक बच्चा पूरी रात नहीं सोया। उसकी हडि्डयां दुख रही हैं। उसने मैडम को घर जाने की बात कही, लेकिन उसे नहीं जाने दिया।

Teacher Kamaljit Kaur said that the students were beaten up for the mistake.
Teacher Kamaljit Kaur said that the students were beaten up for the mistake.

मैडम पर फोन तोड़ने का आरोप

महिला संजू ने बताया कि शुक्रवार सभी पेरेंट्स स्कूल में शिकायत लेकर पहुंचे थे। यहां जब मैडम कमलजीत कौर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद उसने मेरा फोन तोड़ दिया। हमें कहा कि जो करना है कर लो, हम किसी से नहीं डरते। कल उसने बच्चों को कहा था कि तुम्हें पीट कर नाले में फेंक दूंगी।

स्टाफ ने पैसे देकर बुलाए पेरेंट्स- टीचर

टीचर कमलजीत कौर ने कहा कि अगर मैंने उन्हें मारपीट की है तो उसका मकसद उन्हें सही रास्ते पर ले जाने का है। बच्चों का आरोप है कि मेरे अंदर माता आती है। अगर मैं गुरुवार को माता की चौकी लगाती होती तो छुट्‌टी लेकर रहती, स्कूल क्यों आती।

money
money

जो महिला मोबाइल तोड़ने और मारपीट का आरोप लगा रही है, वह झूठ है। महिला ने मेरा गला पकड़ा था। वह मेडिकल कराने के लिए गई है, रिपोर्ट आने पर पता चल जाएगा कि सच क्या है। जो आज पेरेंट्स आए हैं, वह स्कूल के बाकी स्टाफ ने पैसे देकर बुलाए हैं। मैं स्कूल में कोई पैसे नहीं लेती, इसलिए स्टाफ उससे रंजिश रखता है।

मानसिक रूप से बीमार हो सकती है टीचर- DEEO

जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री) रविंदर कौर ने कहा कि आज सुबह ही उन्हें ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर और स्कूल के टीचर की कॉल आई थी। यहां टीचर के द्वारा बच्चों से मारपीट की सूचना मिली थी। हमने बच्चों से पूछताछ की है।यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

DEEO Ravinder Kaur said that action will be taken against the female teacher after investigation.
DEEO Ravinder Kaur said that action will be taken against the female teacher after investigation.

बच्चों के परिजनों से बात की जाएगी। जो परेत आने के आरोप हैं, इसका आज के टाइम में कोई मतलब नहीं है। हो सकता है कि उन्हें कोई मानिसक दिक्कत हो। इसको लेकर विभाग को मेडिकल के लिए लिखा जाएगा। जांच के बाद टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी टीचर को छात्रों के ऊपर हाथ उठाने का कोई अधिकार नहीं है।

अध्यापिका के खिलाफ सख्त एक्शन

अध्यापिका कमलजीत कौर के खिलाफ जिला शिक्षा विभाग ने सख्त एक्शन लेते हुए उसे सस्पैंड कर दिया है। ब्लाक प्राइमरी शिक्षा आफिसर की तरफ से अध्यापिका के कुछ छात्रों को पीटने के आरोप लगने के बाद कार्रवाई की गई है।

Teacher Kamaljit Kaur Suspended
Teacher Kamaljit Kaur Suspend

डी.ई.ओ. ने जारी सस्पैंडर आर्डर में कहा है कि अध्यापिका को सस्पैंशन दौरान ब्लाक प्राइमरी शिक्षा आफिसर रायकोट को रिपोर्ट करना होगा। अध्यापिका को नियमों अनुसार सस्पैंशन भत्ता मिलता रहेगा।

मनीष सिसौदिया को किस आधार पर मिली जमानत, देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *