डेली संवाद, बटाला। Punjab News: पंजाब के बटाला (Batala) में सीआईए स्टाफ (CIA Staff) द्वारा 2 पिस्तौलों, 2 मैगजीनों एवं 5 राऊंड के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने और एक अन्य व्यक्ति को नामजद करने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान अड्डा तारागढ़ पर मौजूद थे कि गुप्तचर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर किला लाल सिंह नहर के पुल से मंगल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव भागोवाल को साथी पुलिस कर्मचारियों की मदद से काबू करके उसके द्वारा पहनी गई किट की तलाशी ली गई तो चैकिंग के दौरान 32 बोर के 2 देसी पिस्तौल बरामद हुए, जिनमें से एक पिस्तौल के मैगजीन में 32 बोर के 3 राउंड मिले।
2 जिंदा राउंड बरामद किए गए
जबकि दूसरी पिस्टल की मैगजीन से 32 बोर की 2 जिंदा राउंड बरामद किए गए। उक्त एएसआई ने आगे बताया कि इस संबंध में किला लाल सिंह थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने कर दिया गया है और इसमें गगनदीप सिंह उर्फ गोपी को नामजद किया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।