Punjab News: पंजाब के इस इलाके से मिली लाशे, फैली सनसनी

Purnima Sharma
2 Min Read

डेली संवाद, दसूहा। Punjab News: पंजाब के जालंधर जिले दसूहा (Dasuya) में दसूहा पुलिस (Dasuya Police) ने ऊंची बस्सी मुकेरियां हाईडल प्रोजेक्ट नहर के पावर हाउस नंबर 05 के पास टेरकियाना से 2 शव और दसूहा शहर में 1 शव बरामद किया है। तीन शव बरामद होने से लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख दसूहा हरप्रेम सिंह ए.एस.आई.राजविंदर सिंह और ए.एस.आई. महिंदर सिंह ने बताया कि ऊंची बस्सी नहर से बरामद 2 शवों में से एक की पहचान मदन लाल पुत्र करम चंद निवासी मोहल्ला चांद ऋषि नगर होशियारपुर के रूप में हुई है।

Punjab News
Punjab News

कानूनी कार्रवाई की जा रही

उक्त व्यक्ति ऊंची बस्सी नहर में सामग्री बहाने आया था। और फिसलकर नहर में गिर गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नहर से मिले दूसरे शव की भी पहचान नहीं हो पाई है और तीसरा शव दसूहा शहर के पीर के स्थान से मिला है।

Punjab News
Punjab News

जिसकी पहचान कुलदीप शर्मा निवासी जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मनीष सिसौदिया को किस आधार पर मिली जमानत, देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *