Punjab News: मंत्री बलकार सिंह ने सभी जिलों के म्युनिसिपल कमिश्नरों और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों के साथ की मीटिंग

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह (Balkar Singh) ने सभी जिलों के म्युनिसिपल कमिश्नरों और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों को राज्य में चल रही सभी प्रगति अधीन विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने को कहा।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

आज यहाँ म्युनिसिपल भवन में की मीटिंग दौरान स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शहर निवासियों को बढिया नागरिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए लगातार काम कर रही है।

Local Bodies Minister Balkar Singh Meeting
Local Bodies Minister Balkar Singh Meeting

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से अलग- अलग योजनाओं जैसे कि 15वें वित्त कमीशन की बिना प्रयोग राशि, केंद्र सरकार की तरफ से सपांसरड स्कीमों की बिना प्रयोग राशि और एस.एन.ए. खाते में बकाया फंडों बारे रिविऊ किया और अधिकारियों को आदेश दिए कि विकास कामों में गुणव्वता और पारदर्शिता को यकीनी बनाया जाये।

बलकार सिंह ने कहा

स्थानीय निकाय मंत्री ने अधिकारियों के साथ 16 शहरी स्थानीय इकाईयों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के लिए जगह और 49 शहरी स्थानीय इकाईयों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह की उपलब्धता बारे विस्तार में चर्चा की।

बलकार सिंह ने अधिकारियों को दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि जहाँ भी सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह की चुनाव करने में दिक्कत पेश आ रही हो, वही ज़िला प्रशासन से तालमेल करके सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों के लिए योग्य जगह की चुनाव की जानी यकीनी बनाई जाए।

पंजाब सरकार का यह स्वप्न है कि

कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान का नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का यह स्वप्न है कि शहर निवासियों को साफ़ सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाया जाये। उन अधिकारियों को सख्ती के साथ कहा कि अपने अधीन आते क्षेत्र अधीन रोज़ाना की साफ़- सफ़ाई करवाई जानी यकीनी बनाई जाए।

उन्होंने कहा कि ज़रूरत अनुसार समय- समय पर सीवरेज की सफ़ाई को भी यकीनी बनाया जाए ताकि भारी बारिश होने की स्थिति में सीवरेज ब्लाक हो कर गन्दें पानी बाहर गलियों और सड़कें पर न आए।

Local Bodies Minister Balkar Singh Meeting
Local Bodies Minister Balkar Singh Meeting

प्रबंधों का जायज़ा लिया जाए

उन्होंने कहा कि शहर निवासियों को निर्विघ्न पीने वाले पानी की स्पलाई यकीनी बनाई जाए। इसके इलावा मानसून सीजन दौरान बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों का जायज़ा लिया और अधिकारियों को कहा कि किसी भी असुखद घटना से निपटने के लिए ज़िला प्रशासन के साथ तालमेल रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वैकटर बोर्न बीमारियों से निपटने के लिए भी योग्य प्रयास किए जाए।

इस मौके मीटिंग में स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजवीर सिंह, पी. एम. आई. डी. सी. के सी. ई. ओ दीप्ति उप्पल, स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर उमा शंकर गुप्ता और मुख्य दफ़्तर के अन्य सीनियर अधिकारी मीटिंग में विशेष तौर पर उपस्थित थे।

मनीष सिसौदिया को किस आधार पर मिली जमानत, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
St Soldier News: सेंट सोल्जर के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मैन्स-1 परीक्षा में चमकाया ग्रुप का नाम SAIL Recruitment 2025: SAIL में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, इतनी मिलेगी हर महीना सैलरी Jalandhar News: जालंधर में JDA के SDO के खिलाफ विजीलैंस से शिकायत, सरकार को करोड़ों रुपए नुकसान करवा... Punjab News: अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवकों से पुलिस ने की पूछताछ, हैरान करने वाले हुए खुलासे Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद दिखे अधिकारी Maha Kumbh: समूचे महाकुम्भ क्षेत्र को साधु-संतों ने बताया अमृत तुल्य, स्नानार्थियों को निकटवर्ती घाट... UP News: श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, जयकारों से गूंजा तीर्थराज Punjab Weather Update: पंजाब में मौसम रहेगा साफ, इन 8 जिलों का तापमान होगा 25 डिग्री के पार Maha Kumbh: तड़के 4 बजे से ही वॉर रूम में डटे सीएम योगी, स्नान पर्व पर पल पल का लिया अपडेट Fraud Travel Agent: कनाडा भेजने के नाम 21 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला