Jalandhar News: जालंधर में धन-धन गुरु रामदास स्वीट शाप के खिलाफ डीसी से शिकायत, दुकानों की फर्जी रजिस्ट्री करवाने का आरोप

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में प्रताप बाग (Pratap Bagh) के पास स्थित धन धन गुरु रामदास स्वीट शाप (Dhan Guru Ram Dass Sweets) के खिलाफ डीसी से शिकायत की गई है। आरोप है कि दो दुकानों की रजिस्ट्री गलत तरीके से करवाई गई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इस फर्जीवाड़े के पीछे तहसील में बैठे डीड राइटर और कुछ अफसर शामिल हैं। लाखों रुपए की दुकान को हथियाने के लिए ये सारा फर्जीवाड़ा किया गया है। डीसी से शिकायत में कहा गया है कि सतनाम सिंह और हरजीत कौर ने मिलकर ये रजिस्ट्री करवाई है।

बड़े स्कैंडल का पर्दाफाश

जालंधर (Jalandhar) में फर्जी रजिस्ट्री के बड़े स्कैंडल (Scandal) का पर्दाफाश हुआ है। तहसील में फर्जी व्यक्ति खड़े करवाकर एनआरआईज की संपत्तियों की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाई जा रही है। इस स्कैंडल में डीडराइटर से लेकर पटवारी, नंबरदार और तहसील आफिस के कुछ अफसर शामिल हैं।

सतनाम सिंह द्वारा की गई रजिस्ट्री

दो दुकानों की रजिस्ट्री दो बार करवाई

ताजा मामला प्रताप बाग में स्थित धन धन गुरु रामदास स्वीट शाप का है। जिनकी पांच में से दो दुकानों की रजिस्ट्री गलत तरीके से करवाई गई है। इसकी शिकायत करणप्रीत सिंह ने डीसी हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा से की गई है।

डीसी को दिए शिकायत में करणप्रीत सिंह ने कहा है कि प्रताप बाग में धन धन गुरु रामदास स्वीट शाप की मालकिन ने गलत तरीके से दो दुकानों की रजिस्ट्री करवा ली। जबकि इन दुकानों के असली मालिक राकेश आर्या ने 2 फरवरी 2023 को दोनों दुकानों की रजिस्ट्री किसी अन्य व्यक्ति को की थी।

राकेश आर्या द्वारा की गई रजिस्ट्री

हरजीत कौर और सतनाम सिंह ने फर्जीवाड़ा किया

उक्त व्यक्ति जब इन दुकानों का कब्जा लेने पहुंचे तो वहां स्वीट शाप की मालकिन हरजीत कौर पहले से कब्जा कर बैठी थीं। हरजीत कौर ने दावा किया कि 19 जुलाई 2022 से इन दुकानों की रजिस्ट्री उनके नाम पर है। हरजीत कौर ने बताया कि सतनाम सिंह उन्हें रजिस्ट्री की है।

शिकाय़तकर्ता का आरोप है कि सतनाम सिंह से हरजीत कौर ने दोनों दुकानों को अपने नाम करवाया था। जबकि इन दुकानों के असली मालिक राकेश आर्या थे। तहसील में रजिस्ट्री के वक्त जो फोटो करवाई गई, उसमें सतनाम सिंह अकेले खड़ा है, उसके साथ न तो हरजीत कौर है, न ही नंबरदार और न ही कोई गवाह।

दुकानों के मालिक राकेश आर्या थे

आरोप है कि धन धन गुरु रामदास स्वीट शाप की मालिकन हरजीत कौर ने गलत तरीके से दुकान नंबर 15 और 16 की रजिस्ट्री करवा ली। असल में इन दोनों दुकानों के मालिक राकेश आर्या थे। राकेश आर्या ने इन दुकानों की रजिस्ट्री 2 फरवरी 2023 को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर किया था।

जानकारी के मुताबिक धन धन गुरु रामदास स्वीट शाप की मालकिन हरजीत कौर के खिलाफ राकेश आर्या ने भी डीसी को शिकायत दी है। शिकायत में हरजीत कौर और सतनाम सिंह को दुकाने हड़पने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल ये दुकानें अभी भी हरजीत कौर के कब्जे में हैं।

उधर, इस संबंध में जब धन धन गुरु रामदास स्वीट शाप के मालकिन हरजीत कौर से जब पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। जबकि स्वीट शाप पर बैठे व्यक्ति ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। अगर हरजीत कौर अपना पक्ष रखना चाहती हैं तो वह डेली संवाद उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित करेगा।

मनीष सिसौदिया को कैसी मिली जमानत? देखें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *