डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में नंगलशामां (Nangal Shamaan) इलाके में बिना लाइसैंस के काटी जा रही अवैध कालोनी का काम बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने रुकवा दिया। कुबेर बिल्डर्स (Kuber Builders) द्वारा करीब 5 एकड़ में बिना लाइसेंस के ही कालोनी काटी गई है। हैरानी की बात तो यह है कि एक आर्किटैक्ट भी इस अवैध कालोनी में शामिल है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जानकारी के मुताबिक नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) के आदेश पर आज एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने दो अवैध कालोनियों का काम रुकवाया। पहली कालोनी 2 एकड़ में काटी गई है, जिसका काम एटीपी ने रुकवा दिया।
कुबेर बिल्डर्स द्वारा बिना लाइसैंस के काटी गई कालोनी
जबकि दूसरी कालोनी नंगल शामां में कुबेर बिल्डर्स द्वारा बिना लाइसैंस के काटी गई है। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के मुताबिक नंगलशामा में बिना लाइसेंस के विकसित हो रही इस अवैध कॉलोनी का काम दूसरी बार रोका गया है। इससे पहले भी निगम टीम ने इसका काम रोका था।
आर्किटैक्ट पर भी कार्रवाई की तैयारी
सूत्र बता रहे हैं कि एक आर्कीटैक्ट बिना लाइसैंस की कालोनियों को विकसित करवा रहा था। उक्त आर्कीटैक्ट के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि यह आर्किटैक्ट कुबेर बिल्डर्स की अवैध कालोनी का सारा काम काज देख रहा है। जिससे आर्किटैक्ट पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।