Punjab News: जम्मू पुलिस ने जारी किए 4 आतंकियों के Sketch, जम्मू-पंजाब के कई इलाकों में हाईअलर्ट

Purnima Sharma
3 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, कठुआ। Punjab News: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल के जवान आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट पर हैं। पंजाब के साथ लगते जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के जिला कठुआ (Kathua) की पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर चार संदिग्धों के स्कैच जारी किए हैं। प्रत्येक संदिग्ध की जानकारी देने वाले के लिए पांच लाख (5 Lakh) रुपए का ईनाम रखा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

पुलिस के अनुसार इन चारों संदिग्धों को जिला कठुआ के मल्हार, बानी और सियोजधार इलाके में देखा गया था। उधर, खुफिया सूत्रों के अनुसार अज्ञात संख्या में आतंकवादी जिला कठुआ के ऊपरी वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं और जिला कठुआ के भाद्दू, बिलावर, बानी व बसौली क्षेत्र में इनकी मूवमेंट को नोटिस किया गया है।

Jammu police released sketches of 4 terrorists
Jammu police released sketches of 4 terrorists

इनकी हिमाचल प्रदेश और पंजाब को आपस में जोड़ने वाले दरिया रावी पर बने अटल सेतू काे पारकर पठानकोट के मामून कैंट की तरफ जाने की प्लानिंग बताई गई है और इनका संभावित टारगेट 15 अगस्त से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना है।

मामून कैंट इलाके में हाईअलर्ट

सूत्रों के अनुसार इनके मामून कैंट की तरफ जाने के लिए बिलावर से अटल सेतू से होकर मामून कैंट और बिलावर से लखनपुर होकर डिफेंस रोड से मामून कैंट जाने का रूट अख्तियार किए जाने की संभावना है।

jammu-and-kashmir Police
jammu-and-kashmir Police

जिसके मद्देनजर इलाके को हाईअलर्ट पर रखा गया है। लखनपुर और माधोपुर के अलावा जिला पठानकोट के धार पुलिस स्टेशन की दुनेरा चौकी को भी अलर्ट पर रखा गया है।

पठानकोट में देखे जा चुके हैं संदिग्ध

बता दें कि, इससे पहले पठानकोट मामून कैंट के साथ लगते गांव फंगतोली में बीती 23 जुलाई की शाम को सात संदिग्धों को देखा गया था। जब इनमें से चार संदिग्धों ने गांव की महिला सीमा देवी से पीने के लिए पानी मांगा था और उनके तीन साथी कुछ दूरी पर एक पेड़ के नीचे खड़े थे।

इसके दो दिन बाद 25 जुलाई की रात ढाई बजे इसी गांव में बलराम सिंह के घर पर तीन संदिग्धों ने आकर खाना मांगा था। अब दो दिन पहले सरहदी इलाके बमियाल के गांव रमकालवां में एक व्यक्ति की ओर से छह सात संदिग्धों को देखे जाने की बात सामने आई है।

मनीष सिसौदिया को कैसी मिली जमानत? देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *