Karnataka News: ‘कूड़ेदान में छिपाकर रिकॉर्डिंग चालू की’, बेंगलुरु कॉफी शॉप के शौचालय में मिला हिडन कैमरा, गिरफ्तार

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, बेंगलुरु। Karnataka News: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में एक कॉफी शॉप के वॉशरूम में हिडन कैमरा (Hidden Camera) मिला है। इसे टॉयलेट शीट के ठीक सामने डस्टबिन में छिपाकर रखा गया था। इसमें दो घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी। इसे एक महिला ने पकड़ा।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

घटना शनिवार (10 अगस्त) की बेंगलुरु के बीईएल रोड स्थित थर्ड वेव कॉफी (Third Wave Coffee) आउटलेट की है। कैफे में मौजूद एक शख्स ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी शेयर की।

coffee
coffee

उन्होंने बताया कि फोन को डस्टबिन बैग के अंदर सावधानी से छिपाया गया था, जिसमें केवल कैमरा ही दिखाई दे रहा था। फोन फ्लाइट मोड पर था, जिससे कॉल या मैसेज आने पर किसी तरह की आवाज न आए। मामले में कैफे के एक स्टाफ को अरेस्ट किया गया है।

पुलिस ने कॉफी शॉप के स्टाफ को गिरफ्तार किया

वॉशरूम में फोन मिलने पर महिला ने कैफे के कर्मचारियों को जानकारी दी। पता चला कि फोन वहां काम करने वाले एक स्टाफ का ही है। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

A person present in the cafe shared information about the incident on social media.
A person present in the cafe shared information about the incident on social media.

सदाशिवनगर पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की एक दोस्त ने मामले की शिकायत की थी। इसके बाद कॉफी शॉप के एक स्टाफ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बेंगलुरु में कॉफी शॉप के 23 वर्षीय कर्मचारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान बेंगलुरु के बीईएल रोड पर स्थित थर्ड वेव कॉफी के कर्मचारी मनोज के रूप में हुई है।

The Sadashivanagar police, arrested Manoj
The Sadashivanagar police, arrested Manoj

उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 77 (किसी महिला की निजी तस्वीरों को उसकी सहमति के बिना देखना, कैप्चर करना और प्रसारित करना) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है।

स्टाफ को नौकरी से निकाला

थर्ड वेव कॉफी ने घटना को लेकर विवाद के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। कंपनी ने लिखा- हमें बेंगलुरु में हमारे बीईएल रोड आउटलेट पर हुई घटना पर दुख है। हम थर्ड वेव कॉफी में ऐसी हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं। हमने आरोपी को तुरंत बर्खास्त कर दिया है।

Third Wave Coffee said the company has laid off staff.
Third Wave Coffee said the company has laid off staff.

थर्ड वेव कॉफी फेमस कॉफी चेन है, जिसके पूरे भारत में आउटलेट हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, भारत के 6 शहरों में इसके 90 से ज्यादा कैफे हैं। अकेले बेंगलुरु में थर्ड वेव कॉफी के 10 आउटलेट हैं।

कुबेर बिल्डर्स की अवैध कालोनी के खिलाफ एक्शन, देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *