डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: जम्मू में 3 दिन पहले पकड़ा गया पंजाब पुलिस (Punjab Police) का फर्जी DSP लुधियाना (Ludhiana) के खन्ना का रहने वाला निकला। आरोपी कबड्डी प्लेयर (Kababddi Player) करणवीर शर्मा है। जो खन्ना में दोराहा थाने के अधीन आते गांव कद्दों का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
8 अगस्त को करणवीर अपने एक दोस्त के साथ पंजाब पुलिस का DSP बनकर जम्मू के नेहरू पार्क में घूम रहा था। उसका दोस्त फिरोजपुर का रहने वाला है। जब उनसे पूछताछ की गई तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद श्रीनगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है।
खुद को धमकी मिलने का भी ड्रामा किया
आरोपी करणवीर इससे पहले गनमैन लेने के लिए जिम पार्टनर से खुद को धमकी मिलने का भी ड्रामा कर चुका है। हालांकि जांच में इसका खुलासा हो गया था।
श्रीनगर पुलिस आजादी दिवस और अमरनाथ यात्रा से जोड़कर इनकी गिरफ्तारी की जांच कर रही है कि आखिर वे यहां क्या करने आए थे। कहीं वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं हैं। आरोपी करणवीर का परिवार भी कबड्डी के लिए मशहूर रहा है।
बयान बदलने लगे
श्रीनगर पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात को डल झील के किनारे स्थित नेहरू पार्क के निकट तैनात पुलिसकर्मियों को दोनों आरोपियों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। दोनों पुलिस की वर्दी में थे। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछताछ की।
दोनों ने पहले खुद को पुलिस अधिकारी बताया, लेकिन जब उनसे पहचान पत्र व बाकी दस्तावेज मांगे गए तो वे उल्टे-सीधे बयान देने लगे। इसके बाद दोनों को नेहरू पार्क थाने ले जाया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में कुछ और गिरफ्तारी हो सकती हैं।
गनमैन के लिए खुद को करवाई थी फर्जी कॉल
खन्ना के दोराहा में भी करणवीर शर्मा का पहले कारनामा सामने आ चुका है। उसने गनमैन लेने के लिए खुद को फर्जी कॉल करवाते हुए फिरौती मंगवाई और धमकियां दिलाई थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि आरोपी करणवीर निवासी कद्दों जिम जाता था।
जिम में ही उसके साथ लवप्रीत सिंह कसरत करता था। करणवीर सिंह ने लवप्रीत से वॉट्सऐप पर कॉल करवाई और खुद को धमकियां दिलाई थी। जिसके बाद करणवीर ने पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उसकी जान को खतरा है। वह पुलिस विभाग से गनमैन लेना चाहता था। इस शिकायत की जांच सीआईए खन्ना की तरफ से की गई थी।
दबाव डालकर कराई कॉल- जिम पार्टनर
पुलिस की तकनीकी तौर पर जांच में सामने आया था कि जिस नंबर से धमकी आई वह विदेशी नंबर लवप्रीत सिंह के पास चलता था। लवप्रीत ने पुलिस के पास बयान दर्ज कराया था कि उसे करणवीर ने जबरन ऐसा करने के लिए मजबूर किया था। इसके बाद जनवरी 2024 में करणवीर के खिलाफ दोराहा थाना में केस दर्ज किया गया था।
जम्मू पुलिस की जांच में सहयोग करेंगे
पायल के डीएसपी निखिल गर्ग ने बताया कि फिलहाल जम्मू पुलिस से उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। जिस प्रकार की जानकारी उनसे मांगी जाएगी, वे अवश्य देंगे। जांच में पंजाब पुलिस पूरा सहयोग देगी।