ASU President Attacked in Kohima: ASU अध्यक्ष पर हमले से कोहिमा में हड़कंप, 48 घंटे में कार्रवाई की मांग

Muskan Dogra
3 Min Read

ASU President Attacked in Kohima: नागालैंड के कोहिमा शहर में अंगामी स्टूडेंट्स यूनियन (ASU) के अध्यक्ष पर असम राइफल्स के जवान द्वारा सोचे गए हमले के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय और असम राइफल्स के बीच तनाव को बढ़ा दिया है।

ASU president Kohima के इस हमले के बाद यूनियन ने IGAR (उत्तर) को 48 घंटे का समय दिया है ताकि वह जुड़े हुए जवान की पहचान कर उस पर सेना और कानून के तहत सख्त कार्रवाई कर सके।

यह भी पढ़ें: Una-Canada News: कनाडा में बेटे के नाम पर हुआ 2.40 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड

ASU President Attacked in Kohima

यह घटना 9 अगस्त 2024 को दोपहर 12:30 बजे हुई, जब ASU president Kohima को कथित रूप से असम राइफल्स के जवानों ने उनके कैंप के अंदर शारीरिक रूप से हमला किया। ASU की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, उनके अध्यक्ष के चेहरे पर चोट पहुंचाई गई और उन्हें बंदूक की बट से धमकाया गया। इस घटना के बाद यूनियन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस घटना की कड़ी निंदा की। हालांकि, असम राइफल्स के जवानों ने शुरू में उनके अध्यक्ष के साथ किसी भी तरह की हाथापाई से इनकार कर दिया, जिससे तनाव और बढ़ गया।

48 घंटे की मोहलत और माफी की मांग

ASU President Attacked in Kohima: ASU अध्यक्ष पर हमले से कोहिमा में हड़कंप, 48 घंटे में कार्रवाई की मांग
ASU President Attacked in Kohima

ASU president Kohima के साथ हुई इस घटना के बाद यूनियन ने IGAR (उत्तर) को 48 घंटे का समय दिया है ताकि वह संबंधित जवान की पहचान कर उचित कार्रवाई करे। इसके अलावा, यूनियन ने आम रूप से बिना शर्त माफी की मांग भी की है। ASU ने यह साफ़ कर दिया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे लोकतांत्रिक विरोध और कार्य योजना का सहारा लेने में नहीं डरेंगे।

कोहिमा में सुरक्षा और असम राइफल्स की गतिविधियों पर रोक

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, (ASU President Attacked in Kohima) ने सुरक्षा के मद्देनजर असम राइफल्स को अंगामी क्षेत्रों में घूमने से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही, यूनियन ने पहले घोषित किए गए बिना समय सीमा के बंद को भी वापस ले लिया है, ताकि सामान्य जनजीवन पर असर न पड़े।

AFSPA 1958 को हटाने की मांग

ASU ने इस घटना के आधार में सरकार से AFSPA 1958 को नागा क्षेत्रों से हटाने की मांग की है। यूनियन का कहना है कि यह नियम आम जनता के लिए एक बड़ी परेशानी और अत्याचार का कारण बन रहा है, और (ASU President Attacked in Kohima) पर हुआ हमला इसका ताजा उदाहरण है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, शराब ठेका और चिकन की दुकान को किया सील Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में अफसरों के काम में बदलाव, कमिश्नर ने जारी किया आदेश Jalandhar News: जालंधर में कांग्रेस प्रधान राजिंदर बेरी की अगुवाई में आतंकवादियों के खिलाफ रोष मार्च... Punjab News: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने "युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान के तहत चलाया तलाशी अभियान Jalandhar News: पहलगाम आंतकवादी हमले में शाहिद लोगों को विधायक रमन अरोड़ा और जालंधर केंद्रीय के सैकड... Punjab News: पंजाब सरकार ने उद्योगपतियों को दी बड़ी राहत, PSIEC के रद्द प्लॉटों को लेकर बड़ा फैसला Punjab News: पंजाब में कश्मीरी छात्रों के साथ दूसरे स्टूडेंट्स भिड़े, जमकर हाथापाई, जाने वजह Punjab News: पंजाब सरकार का विशेष ध्यान मंडियों में लिफ्टिंग के ऊपर केन्द्रित Firing In Punjab: पंजाब में स्कूल के बाहर चली ताबड़तोड़ गोलियां, बच्चों में मचा हड़कंप Changes In Retreat Ceremony: रिट्रीट सेरेमनी को लेकर बड़ी खबर, BSF ने लिया अहम फैसला