डेली संवाद, रायकोट। Canada News: पंजाब के रायकोट के नजदीक गांव तलवंडी राय के रणजीत सिंह ढिल्लों (48) की कनाडा (Canada) में अचानक दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मृतक के भाई कुलविंदर सिंह ढिल्लों और रिश्तेदारों ने बताया कि रणजीत सिंह डेढ़ वर्ष पहले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर गया था, जहां वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था।
अंतिम संस्कार ब्रैम्पटन में ही किया जाएगा
कुलविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि कल अचानक उनके भाई रणजीत सिंह ढिल्लों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार ब्रैम्पटन में ही किया जाएगा। इस खबर से इलाके में शोक की लहर फैल गई है।