डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: शहर में रिश्वतखोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से रिश्वतखोरी का एक और ताजा मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि थाना नं. 2 में तैनात एक एएसआई (ASI) ने रिश्वत (Bribe) की मांग की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
दरअसल एएसआई की रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हुई है, जोकि चर्चा का विषय बनी हुई है। इस संबंधी शिकायतकर्ता ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल को शिकायत दे दी है।
इसके अलावा विजिलेंस के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दी गई है। उधर, एसीपी आकर्षी जैन का कहना है, मामला उनके ध्यान में आया है तथा इसकी जांच की जा रही है।