डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 400 से ज्यादा बिल्डिंगों को नोटिस (Notice) जारी हुआ है। जानकारी के अनुसार बेसमेंट में कमर्शियल गतिविधियों के आरोप में नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा 416 बिल्डिंगों को नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
यह कार्रवाई दिल्ली में कोचिंग सेंटर में पानी भरने की वजह से 3 छात्रों की मौत होने के बाद की गई है। जिसके मद्देनजर डीसी द्वारा बेसमेंट में कमर्शियल गतिविधियों वाली बिल्डिंगों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिसके आधार पर नगर निगम द्वारा चारों जोनों में सर्वे करने के बाद बेसमेंट में कमर्शियल गतिविधियों के आरोप में 416 बिल्डिंगों को नोटिस जारी करने का फैसला किया गया है।