Punjab News: युवाओं में वतन वापसी की प्रवृत्ति बढ़ी, सरकारी नौकरी पाने के लिए विदेशों को अलविदा कह रहे पंजाब के युवा – CM मान

k.roshan257@yahoo.com
6 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: विदेशों में रह रहे पंजाब (Punjab) के नौजवानों में वतन वापसी की प्रवृत्ति को राज्य के लिए शुभ संकेत बताते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने आज कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक तक 44,667 सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जिसके चलते कई युवा अब विदेशों को अलविदा कहकर यहां सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

आज यहां सेक्टर-35 स्थित म्यूनिसिपल भवन में विभिन्न विभागों के 417 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे युवा अब विदेशों में नौकरी करने के बजाय पंजाब में ही नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा इसलिए वतन वापसी कर रहे हैं क्योंकि अब पंजाब में बिना किसी सिफारिश और रिश्वत के सरकारी नौकरियां मिल रही हैं।

ASSERTS THAT GOVERNMENT JOBS HAVE BEEN GIVEN TO 44,667 YOUTH SO FAR
ASSERTS THAT GOVERNMENT JOBS HAVE BEEN GIVEN TO 44,667 YOUTH SO FAR

नौकरी केवल और केवल मेरिट के आधार

पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नौकरी केवल और केवल मेरिट के आधार पर दी जाएगी और नौकरी हासिल करना योग्य युवा का अधिकार होता है। इस मामले में मैं न किसी की सिफारिश मानता हूं और न ही किसी की सिफारिश चलने देता हूं, क्योंकि युवा मुझ पर बहुत विश्वास करते हैं और इस भरोसे को मैं किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दूंगा।”

मुख्यमंत्री मान ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हमारे युवाओं ने मेरी सरकार पर भरोसा जताया है। कोई भी व्यक्ति अपने पूर्वजों की धरती से दूर नहीं जाना चाहता। विदेश जाने वाले अधिकांश युवा हमारे सिस्टम से इतने परेशान हो गए थे कि उन्हें रोजगार की तलाश में अपना घर-बार छोड़ना पड़ा। इसके लिए परंपरागत पार्टियां जिम्मेदार हैं, जिन्होंने प्रदेश के युवाओं का भला करने के बजाय अपने परिवारों का ध्यान रखा।

417 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

मुख्यमंत्री ने आज कृषि विभाग, राजस्व विभाग, स्कूल शिक्षा, सहकारिता, स्थानीय सरकार, सामाजिक सुरक्षा, जल आपूर्ति और स्वच्छता, कर व आबकारी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, वित्त विभाग, उद्योग और व्यापार और पशुपालन विभाग के नए नियुक्त 417 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।

ASSERTS THAT GOVERNMENT JOBS HAVE BEEN GIVEN TO 44,667 YOUTH SO FAR
ASSERTS THAT GOVERNMENT JOBS HAVE BEEN GIVEN TO 44,667 YOUTH SO FAR

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पार्टियां हमेशा मुझे लेकर भला-बुरा कहती रहती हैं, लेकिन कभी भी उनकी सरकार के अच्छे कामों की सराहना नहीं करतीं। उन्होंने परंपरागत पार्टियों को चुनौती देते हुए कहा कि युवाओं को 44,667 सरकारी नौकरियां देने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, घर-घर राशन योजना, शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए देने जैसे कार्यों का जिक्र क्यों नहीं किया जाता।

पंजाब की प्रगति के लिए फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे

भगवंत सिंह मान ने कहा कि कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा जैसे विरोधी नेता उनके खिलाफ जो चाहे बोलते रहें, लेकिन वे पंजाब की प्रगति के लिए फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे।

बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नेताओं ने पंजाब की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण लोगों ने उन्हें बुरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि यह पंजाब की बदकिस्मती है कि ऐसे नेताओं के हाथों में सत्ता की बागडोर रही, जिन्होंने सिस्टम को बिगाड़ कर रख दिया।

प्रदेश में बड़ा बदलाव लाया

प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार को आम लोगों की सरकार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास हमेशा आम लोग ही रचते हैं और पंजाबियों ने भी आम घरों के युवाओं को सत्ता सौंपकर प्रदेश में बड़ा बदलाव लाया। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां जैसे साधारण नेता ने लंबी हलके से पांच बार के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल को हराया।

ASSERTS THAT GOVERNMENT JOBS HAVE BEEN GIVEN TO 44,667 YOUTH SO FAR
ASSERTS THAT GOVERNMENT JOBS HAVE BEEN GIVEN TO 44,667 YOUTH SO FAR

फूट का शिकार हुई शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल 25 साल राज करने का दावा करते थे, लेकिन इस समय उनकी स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि उनके साथ 25 नेता भी इकट्ठे नहीं हो पा रहे।

अकाली नेता श्री अकाल तख्त साहिब से माफी मांग रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाशिए पर धकेले गए अकाली नेता श्री अकाल तख्त साहिब से माफी मांग रहे हैं, लेकिन अपने किए गुनाहों का जिक्र नहीं करते। इस मौके पर राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

कुबेर बिल्डर्स की अवैध कालोनी के खिलाफ एक्शन, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab Diwali Bumper Result: दिवाली बंपर लॉटरी टिकट का रिजल्ट ऐसे करें चेक, निकल आई लॉटरी, देखें रिज... Special Trains: त्योहारों में घर गए लोगों के वापसी के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था Jalandhar News: मोहिंदर भगत ने जागरण में हाजरी लगवाकर लिया माता का आशीर्वाद Jalandhar News: जालंधर के मशहूर शोरूम में मचा हंगामा, महिला ने कर दिया बड़ा कांड, मौके पर पहुंची पुल... St Soldier News: सेंट सोल्जर इंजीनियरिंग कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक सत्र का आयोजन किया ... Punjab News: 2000 रुपये की रिश्वत लेता ASI विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू Punjab News: डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी का ऑस्ट्रेलिया में भव्य स्वागत Government Schools: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, नहीं तो होगी कार्रवाई Crime News: पंजाब में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प, 3 की मौत School Holiday: बड़ी खबर, हर महीने के दूसरे शनिवार को स्कूलों में होगी छुट्टी