Uttar Pradesh News: गंभीर बीमारियों से पीड़ित प्रदेश के मरीजों के इलाज में सहयोगी बने सीएम योगी

Purnima Sharma
4 Min Read
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

डेली संवाद, लखनऊ। Uttar Pradesh News: गंभीर बीमारियों से पीड़ित प्रदेश के मरीजों की चिंता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) एक अभिभावक तरह कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष ‘संजीवनी’ बन गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

पश्चिमांचल से लेकर विध्यांचल तक अगर 10 जनपदों की बात की जाए तो कैंसर, हृदय रोग, किडनी प्रत्यारोपण, लीवर प्रत्यारोपण जैसी अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए सीएम योगी ने हमेशा हाथ बढ़ाया है।

दसों जिलों के आंकड़ों को देखें तो एक तरह से सीएम योगी ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष को बीमारों के लिए समर्पित कर दिया है।

गंभीर बीमारियों से पीड़ित

प्रदेश की कमान सम्हालने के बाद सीएम योगी एक अप्रैल 2017 से 13 अगस्त 2024 तक अंबेडकर नगर, अयोध्या, अलीगढ़, कानपुर शहर, गाजियाबाद, प्रयागराज, मीरजापुर, मुजफ्फर नगर, मुरादाबाद और मैनपुरी के गंभीर बीमारियों से पीड़ित 36,199 लोगों को उपचार के लिए 7,01,27,50,931 रुपए की मदद कर चुके हैं।

money
money

यही वजह है कि सिर्फ इन 10 जिलों में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में आज गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के परिजनों को न तो दर-दर भटकना पड़ता है और न ही उन्हें उपचार के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है।

गरीब उपचार से वंचित न रह जाए- CM योगी

सीएम योगी की मंशा है कि पैसे के अभाव में प्रदेश का कोई गरीब उपचार से वंचित न रह जाए। यह बात वह जनता दर्शन, उच्च अधिकारियों के साथ बैठक समेत सभी सार्वजनिक मंचों से कहते रहते हैं। उनका कहना है कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News

सरकार प्रदेश के जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की हर समस्या को समझती और उसके निराकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है। उनके यह सिर्फ कथ्य ही नहीं तथ्य भी हैं, जो सरकार की तरफ से 10 जनपदों के जारी किए गए आंकड़ों में साफ दिखाई पड़ते हैं।

जनपदवार लाभार्थी एवं निर्गत सहायता धनराशि

जनपदवार आंकड़ों को देखा जाए तो सीएम योगी प्रदेश मरीजों के इलाज में सहयोगी बन गए हैं। इसमें अम्बेडकरनगर में 2,834 लाभार्थियों को 45,71,16,354 रुपए, अयोध्या में 3,611 लाभार्थियों को 61,61,84,829 रुपए, अलीगढ़ में 524 लाभार्थियों को 10,56,26,663 रुपए, कानपुर शहर में 12,053 लाभार्थियों को 2,53,98,94,471 रुपए।

इसके अलावा गाजियाबाद में 473 लाभार्थियों को 15,59,99,167 रुपए, प्रयागराज में 12,585 लाभार्थियों को 2,40,10,20,940 रुपए, मीरजापुर में 2,508 लाभार्थियों को 41,92,41,997 रुपए, मुजफ्फर नगर में 254 लाभार्थियों को 6,40,34,373 रुपए, मुरादाबाद में 381 लाभार्थियों को 8,94,19,339 रुपए, मैनपुरी में 976 लाभार्थियों को 16,42,12,798 रुपए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता राशि निर्गत की गई है।

इस तरह से 10 जनपदों में गंभीर बीमारियों से पीड़ित कुल 36,199 लोगों को उपचार के लिए 7,01,27,50,931 रुपए की मदद की गई है।

कुबेर बिल्डर्स की अवैध कालोनी के खिलाफ एक्शन, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: बड़ी खबर, थाना इंचार्ज के घर पुलिस विभाग की Raid Driving Licence Rule: मार्च से बदल जाएंगे ड्राइविंग टेस्ट के Rule, लाइसेंस बनवाने से पहले जान ले निय... Ongole Cow: ब्राज़ील में 41 करोड़ में बिकी भारत की ओंगोल नस्ल की गाय Valentine's Day: वैलेंटाइन डे पर अजीबोगरीब ऑफर, 389 रुपए में किराए पर मिल रहा बॉयफ्रेंड School Time Changed: शिक्षा विभाग ने बदला स्कूलों का समय, अब इस समय खुलेंगे स्कूल Blast News: श्रमिकों को ले जा रहे वाहन में जोरदार धमाका, 10 की मौत और कई जख्मी JioHotstar: JioStar ने लॉन्च किया नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, फिल्मों से लेकर खेल तक सब कुछ एक ही जगह Immunity Boosters: बदलते मौसम में ऐसे रखें अपना ख्याल, डाइट में शामिल करें सुपरफूड्स Restrict Money Withdrawal: RBI का बड़ा एक्शन, इस को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया बैन; कस्‍टमर्स नहीं निकाल प... Pulwama Attack: 14 फरवरी का वह काला दिन..जब 40 जवानों के बलिदान से घायल हुआ था देश