Independence Day 2024: 15 अगस्त को दिल्ली के इन टॉप रेस्टूरेंट में पाएं बेजोड़ डिस्काउंट्स और ऑफर्स

Muskan Dogra
4 Min Read

Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हर साल पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी 15 अगस्त 2024 को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर जहां पूरे देश में झंडा फहराया जाएगा, वहीं कुछ रेस्टुरेंट और होटल अपने ग्राहकों के लिए खास डिस्काउंट्स और ऑफर्स लेकर आए हैं। यह दिन उन लोगों के लिए खास है, जो खाने-पीने के शौकीन हैं और शानदार व्यंजनों का आनंद लेना चाहते हैं। 

चलिए, जानते हैं उन खास रेस्टूरेंट और होटलों के बारे में, जहां आप इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वादिष्ट भोजन के साथ बेहतरीन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल और उत्तराखंड में 200 से ज्यादा सड़कें बंद, कई राज्यों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

1. Independence Day 2024 offer: ब्लूम्स, इरोज होटल, नई दिल्ली, नेहरू प्लेस (Blooms, Eros Hotel, New Delhi, Nehru Place)

Independence Day 2024: 15 अगस्त को दिल्ली के इन टॉप रेस्टूरेंट में पाएं बेजोड़ डिस्काउंट्स और ऑफर्स
Blooms, Eros Hotel, New Delhi, Nehru Place

नई दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित इरोज होटल के ब्लूम्स रेस्टूरेंट में 15 अगस्त को एक शानदार बुफे का इवेंट किया जा रहा है। इस बुफे में आप अलग अलग प्रकार के रेसिपी का स्वाद ले सकते हैं और वह भी खास छूट के साथ। इस बुफे में आपको भारतीय, कॉन्टिनेंटल और एशियन रेसिपी मिलेंगे। यह एक शानदार मौका है जब आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं।

तारीख: 15 अगस्त 2024
समय: दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक

2. चिकन-इन, पंडारा रोड (Chicken-Inn, Pandara Road)

Independence Day 2024: 15 अगस्त को दिल्ली के इन टॉप रेस्टूरेंट में पाएं बेजोड़ डिस्काउंट्स और ऑफर्स
Chicken-Inn, Pandara Road

अगर आप नॉन-वेज के शौकीन हैं, तो पंडारा रोड स्थित चिकन-इन रेस्टुरेंट (Chicken-Inn Restaurant) आपके लिए परफेक्ट जगह है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह रेस्टुरेंट युद्ध के दिग्गजों और आर्मी के सदस्यों के लिए 20% की खास छूट दे रहा है। यहां का बटर चिकन और मटन कोरमा काफी प्रसिद्ध है।

तारीख: 15 अगस्त 2024
समय: दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक

3. पास्ता बाउल कंपनी (Pasta Bowl Company) 

Independence Day 2024: 15 अगस्त को दिल्ली के इन टॉप रेस्टूरेंट में पाएं बेजोड़ डिस्काउंट्स और ऑफर्स
Pasta Bowl Company

इटालियन फूड के शौकीन लोगों के लिए पास्ता बाउल कंपनी (Pasta Bowl Company) में 15 अगस्त को खास ऑफर दिया जा रहा है। यहां आप बेहतरीन क्वालिटी के पास्ता का स्वाद ले सकते हैं और वह भी खास छूट के साथ। यह रेस्टुरेंट अपने इटालियन मेन्यू के लिए काफी मशहूर है।

तारीख: 15 अगस्त 2024
समय: सुबह 11:00 बजे से रात 11:00 बजे तक

4. ड्रामेज, दिल्ली (Dramage, Delhi)

Independence Day 2024: 15 अगस्त को दिल्ली के इन टॉप रेस्टूरेंट में पाएं बेजोड़ डिस्काउंट्स और ऑफर्स
Dramage, Delhi

दिल्ली के खूबसूरत कैफे ड्रामेज में यूरोपीय कुजीन (Cuisine) का स्वाद लेने का यह एक बेहतरीन मौका है। यहां से कुतुब मीनार का सुंदर नज़ारा भी देखने को मिलता है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ड्रामेज अपने मेन्यू पर खास डिस्काउंट दे रहा है।

तारीख: 15 अगस्त 2024
समय: दोपहर 12:00 बजे से रात 11:30 बजे तक

5. बीइंग ब्रूगार्डन (Being Brugarden)

Independence Day 2024: 15 अगस्त को दिल्ली के इन टॉप रेस्टूरेंट में पाएं बेजोड़ डिस्काउंट्स और ऑफर्स

बीयर के शौकीनों के लिए बीइंग ब्रूगार्डन (Being Brugarden) एक शानदार जगह है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां 77 रुपये की बीयर का ऑफर दिया जा रहा है। आप यहां अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ आकर ठंडी बीयर और टेस्टी स्नैक्स का मजा ले सकते हैं।

तारीख: 15 अगस्त 2024
समय: दोपहर 12:00 बजे से रात 1:00 बजे तक

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *