Punjab News: पंजाब में परिवार पर धारदार हथियारों से हमला, घर के बाहर गंदगी फैलाने पर हुआ विवाद

Purnima Sharma
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में ताजपुर रोड सीआईए-2 थाने के पास बदमाशों ने परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में परिवार के 3 सदस्य बुरी तरह घायल हो गए। बदमाशों ने परिवार की एक महिला की उंगलियां तलवार से काट दीं।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

खून से लथपथ परिवार सिविल अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने महिला की कटी उंगलियों पर टांके लगाए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने इलाके में चिकन कॉर्नर चलाने वाले एक व्यक्ति पर हमले का आरोप लगाया है।

Fight
Fight

शराब पीकर घर के बाहर करते थे हंगामा

पीड़ित कर्मजीत ने बताया कि उसके घर के पास जग्गी चिकन कॉर्नर है। यहां आए दिन लोग शराब पीकर हंगामा करते हैं। कई बार लोग उसके घर के बाहर उल्टियां भी करते हैं।

drink
drink

वह अपने घर के पास आए दिन होने वाले झगड़ों से तंग आ चुका है। उसने कई बार चिकन कॉर्नर के मालिक से दुकान पर शराब परोसना बंद करने को कहा।

गंदगी फैलाने पर डांटने पर हुआ विवाद

कर्मजीत के पिता धर्मवीर ने बताया कि कल रात कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर उल्टी की। आज सुबह जब उनकी मां शकुंतला देवी ने उन्हें गंदगी फैलाने के लिए डांटा तो उन्होंने अपने दोस्तों को बुलाकर परिवार पर हमला कर दिया।

Victim Dharamveer showing his injuries.
Victim Dharamveer showing his injuries.

पीड़ित शकुंतला ने बताया कि बदमाशों के पास तलवारें और कुल्हाड़ी थी। अगर कोई चिकन कॉर्नर मालिक से बात करने की कोशिश करता है तो वे गुंडागर्दी करते हैं। उन्होंने इस मामले की सूचना थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस को दे दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है।

कुबेर बिल्डर्स की अवैध कालोनी के खिलाफ एक्शन, देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *