डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में ताजपुर रोड सीआईए-2 थाने के पास बदमाशों ने परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में परिवार के 3 सदस्य बुरी तरह घायल हो गए। बदमाशों ने परिवार की एक महिला की उंगलियां तलवार से काट दीं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
खून से लथपथ परिवार सिविल अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने महिला की कटी उंगलियों पर टांके लगाए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने इलाके में चिकन कॉर्नर चलाने वाले एक व्यक्ति पर हमले का आरोप लगाया है।
शराब पीकर घर के बाहर करते थे हंगामा
पीड़ित कर्मजीत ने बताया कि उसके घर के पास जग्गी चिकन कॉर्नर है। यहां आए दिन लोग शराब पीकर हंगामा करते हैं। कई बार लोग उसके घर के बाहर उल्टियां भी करते हैं।
वह अपने घर के पास आए दिन होने वाले झगड़ों से तंग आ चुका है। उसने कई बार चिकन कॉर्नर के मालिक से दुकान पर शराब परोसना बंद करने को कहा।
गंदगी फैलाने पर डांटने पर हुआ विवाद
कर्मजीत के पिता धर्मवीर ने बताया कि कल रात कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर उल्टी की। आज सुबह जब उनकी मां शकुंतला देवी ने उन्हें गंदगी फैलाने के लिए डांटा तो उन्होंने अपने दोस्तों को बुलाकर परिवार पर हमला कर दिया।
पीड़ित शकुंतला ने बताया कि बदमाशों के पास तलवारें और कुल्हाड़ी थी। अगर कोई चिकन कॉर्नर मालिक से बात करने की कोशिश करता है तो वे गुंडागर्दी करते हैं। उन्होंने इस मामले की सूचना थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस को दे दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया है।