Punjab News: पंजाब पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, नष्ट कराई करोड़ों की हेरोइन

Purnima Sharma
2 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर देहात पुलिस (Amritsar Rural Police) की ओर से तस्करी के विभिन्न मामलों में पकड़ी गई, 1.26 करोड़ की हीरोइन को नष्ट कराया है। यह हेरोइन 31 अलग- अलग केसों में अमृतसर के गांवों के तस्करों से बरामद की गई थी।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

अमृतसर की ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने आज अमृतसर देहात के अलग-अलग इलाकों से पकड़ी गई तकरीबन 18.50 किलो हीरोइन को नष्ट कराया। जिसकी निगरानी कमेटी के चेयरमैन ओर देहात पुलिस के एसएसपी चरणजीत सिंह, एसपीडी हरिंदर सिंह गिल और डीएसपी नारकोटिक्स तजिंदर सिंह ने की।

Police team taking action before destroying the drugs.
Police team taking action before destroying the drugs.

उनकी देखरेख में ड्रग्स खन्ना पेपर मिल के बॉयलर में डालकर नष्ट की गई। इसके अलावा 475 नशीली गोलियां, 4800 नशीले कैप्सूल, 500 इंजेक्शन, 470 ग्राम चुरा पोस्त और 450 ग्राम ड्राई आईस को भी नष्ट किया गया। यह सारा नाश नशा अलग अलग केसों में पकड़ा गया था।

ड्रोन के जरिए मंगवाई जाती है हेरोइन

अमृतसर के बॉर्डर एरिया के साथ लगते गांवों में सबसे ज्यादा हीरोइन पकड़ी जाती है। जो कि पाकिस्तान के तस्करों से ड्रोन के जरिए भारत के तस्कर मंगवाते हैं। इन्हें पकड़ने के लिए विलेज डिफेंस कमेटियां बनाई गई हैं।

drone
drone

जिनकी जानकारी के आधार पर बीएफ ओर पंजाब पुलिस सांझा ऑपरेशन चलाते हैं और नशा पकड़ते हैं। इसके अलावा नशा रोकने के लिए समय समय पर स्पॉट्स कैंप भी लगाए जाते हैं।

कुबेर बिल्डर्स की अवैध कालोनी के खिलाफ एक्शन, देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *