Punjab News: पंजाब में कल किसानों का ट्रैक्टर मार्च, सुबह 11 बजे होगी शुरुआत; प्रशासन अलर्ट

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: फसलों की एमएसपी (MSP) की लीगल गारंटी को लेकर पांच महीनों से संघर्ष पर चल रहे पंजाब के किसानों द्वारा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मौके कल ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इस दौरान किसान ट्रैक्टरों पर किसानी झंडे व तिरंगा लगाकर चलेंगे। वहीं, घगर नदी में बाढ़ आने की स्थिति में शंभू के नजदीक लगते सारे गांवों मदद व अन्य सामान पहुंचाने के लिए किसान पूरी तरह तरह तैयार है।

Tractor March
Tractor March

किसान मजदूर मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि संघर्ष को 183 दिन पूरे हो गए हैं। ट्रैक्टर मार्च के लिए सारे किसान नेताओं की डयूटी विभिन्न जिलों में लगाई गई। शंभू मोर्चे पर डटे सारे लीडर बाजवा ढाबे शरू होर दोबारा स्टेज तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इसके बाद आपराधिक कानून की कॉपियां जलाएंगे।

बाघा बॉर्डर से अमृतसर तक निकालेंगे मार्च

सरवन सिंह पंधेर अमृतसर में रहेंगे। वह बाघा बॉर्डर से अमृतसर तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और तीनों आपराधिक कानूनों की प्रतियां जलाएंगे। सुरजीत सिंह फूल भगता मंडी, मनजीत सिंह रॉय होशियारपुर में मौजूद रहेंगे।सुखविंदर कौर मोड़ मंडी, सुखविंदर सिंह गिल जीरा तहसील और फिर डीसी ऑफिस फिरोजपुर, बलदेव सिंह जीरा की तरफ से जीरा ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे।

पंजाब के अन्य जिलों में ऐसे चलेगा मार्च

अमरजीत सिंह मोहरी अंबाला, बलवंत सिंह धर्मकोट, गुरप्रीत सिंह फरीदवाला, गुरदीप सिंह बाघा पुराना। बलकार सिंह मल्ली और उपकार सिंह पुराना भंगाला अपने साथियों के साथ मुकेरियां में गन्ना मिल के पास, बलवंत सिंह मेहराज ब्लॉक फूल जिला बठिंडा, रोपड़ में मुख्तियार सिंह

और अवतार सिंह रूपनगर। सुखविंदर पाल सिंह फतेहगढ़ चूड़ियां में ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे। इसी प्रकार रणजीत सिंह समाजपुर जिला अध्यक्ष पटियाला पटियाला उपस्थित रहेंगे।

सुखजिंदर सिंह जिला अध्यक्ष जालंधर जालंधर में उपस्थित रहेंगे। भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह से तेजवीर सिंह पंजोखरा साहिब पंचकूला और मलकीत सिंह जिला फिरोजपुर में रहेंगे।

कुबेर बिल्डर्स की अवैध कालोनी के खिलाफ एक्शन, देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *