डेली संवाद, पठानकोट। Punjab News: पंजाब के पठानकोट-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बारठ साहिब के पास पठानकोट की तरफ आ रहे एलपीजी से भरे टैंकर के आगे अचानक एक आवारा पशु आ गया, जिस कारण गैस टैंकर सड़क के बीचोंबीच पलट गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा या जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन टैंकर चालक को अंदरूनी चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई है और गैस टैंकर को सड़क से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया
गैस टैंकर के चालक रिंकू ने बताया कि उनकी गाड़ी के आगे अचानक एक पशु आ गया। जिस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। फिलहाल जान-माल कोई नुकसान नहीं हुआ है। उसने कहा कि उसे अंदरूनी चोटें आई हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस संबंध में जब मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी रविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गैस से भरा टैंकर सड़क के बीचोंबीच पलट गया। फिलहाल जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। टैंकर को सड़क से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।