डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: महानगर में एक जूता कारोबारी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। दरअसल, पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में गांव पायल निवासी जूता कारोबारी (Shoe Businessman) इंद्रप्रीत सिंह उर्फ हनी सेठी (Honey Sethi) और उसके दोस्त अवि सिद्धू के खिलाफ दुगरी थाने की पुलिस (Police) ने मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
अवि सिद्धू इंग्लैंड में रहता है। हनी सेठी और अवि पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नवजोत नाम की महिला के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
आरोपियों पर महिला नवजीत कौर को ब्लैकमेल करने का आरोप है। महिला नवजीत कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी हनी सेठी और उसके दोस्त अवि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
अश्लील फोटो-वीडियो शेयर करने की दी धमकी
एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि महिला नवजीत कौर की शिकायत पर जब जांच की गई तो आरोपी हनी सेठी और अवि दोनों ही दोषी पाए गए। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी हनी सेठी और अवि उसे ब्लैकमेल करते हैं। वे उसकी अश्लील फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने की धमकी देकर पैसे मांग रहे हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। नवजीत कौर के मुताबिक अवि ने उसे पोर्न स्टार भी कहा है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह जल्द ही उसका अश्लील वीडियो लोगों के साथ शेयर करेगा। नवजीत ने कहा कि आरोपियों ने उसकी छवि खराब की है।
आपको बता दें कि अक्सर हनी सेठी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग को लेकर भी विवादों में रहती हैं। हाल ही में लुधियाना के जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल और हनी सेठी के बीच सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हुआ था। मामला इतना बढ़ गया था कि वे सोशल मीडिया पर ही एक-दूसरे पर हमला करने के लिए जगह और समय सुनिश्चित करने लगे थे।