डेली संवाद, साहनेवाल/कोहाड़ा। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से चेक बुक चोरी करके बैंक खाते (Bank Account) में पैसे जमा करवाने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जानकारी के मुताबिक, जमीन की रजिस्ट्री कराने गए व्यक्ति की चेक बुक चुराकर धोखाधड़ी से 10-15 लाख की रकम बैंक में जमा करवाने के आरोप में थाना कूम कलां की पुलिस (Police) ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया
घटना के बारे में जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता राजविंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव नीची मंगली, लुधियाना ने बताया कि उसने अपनी एक जमीन बेची थी जो गांव रजुल में स्थित है। वह 28 जुलाई को कूम कलां तहसील में रजिस्ट्री कराने गया था।
इसी दौरान 2 लोगों ने उसकी चेक बुक व अन्य कागजात चुरा लिए और भाग गए। उन्होंने इसकी शिकायत कूम कलां पुलिस स्टेशन में लिखाई थी।
उन्होंने बताया कि मेरी बेची गई जमीन का भुगतान बैंक खाते में आना था, जिसके चलते उन्होंने बैंक को भी सूचित कर दिया और बैंक खाता बंद कर दिया।
10-15 लाख की रकम बैंक में जमा करा दिए
राजविंदर ने बताया कि 10 दिन बाद ही इन लोगों ने उनके खाते में चेक लगाकर 10-15 लाख की रकम बैंक में जमा करा दिए। जिस पर बैंक को इसकी जानकारी हुई और उनके खातों से उनकी पहचान की गई। इसकी जानकारी कूम कलां थाने की पुलिस को दी गई।
जिस पर पुलिस ने इन लोगों की पहचान वीरेंद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव रसूलड़ा और बलवंत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव राजुल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।