डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में तबादलो का दौर जारी है। इसी बीच पंजाब सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का तबादला (Transfer) किया है। जिन्हें मानसा, मुक्तसर, गुरदासपुर व मोगा का डीसी नियुक्ति किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जारी हुई सूची के मुताबिक, जालंधर (Jalandhar) के राजेश त्रिपाठी सहित विशेष सारंगल, उमा शंकर गुप्ता व कुलवंत सिंह के तबादले किए गए हैं। राजेश त्रिपाठी श्री मुक्तसर, कुलवंत सिंह डीसी मानसा, विशेष सारंगल डीसी मोगा और उमा शंकर डीसी गुरदासपुर तैनात किए गए हैं।