डेली संवाद, जालंधर। Weather Update Punjab: पंजाब में मानसून (Monsoon) सक्रिय है। जिसे लेकर मौसम विभाग (IMD) ने आज फिर से अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पंजाब में कुछ जगहों पर भारी बारिश (Rain) को सकती है। कई जिलों में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक पंजाब के लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, मोगा और मोहाली में जमकर बारिश होगी। वहीं, बठिंडा में सबसे ज्यादा 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
तेज हवाएं चलने की चेतावनी
मौसम विभाग ने शाम 6 बजे तक रूपनगर और आनंदपुर साहिब में मध्यम बारिश और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
इसके अलावा अबोहर, मलोट, बठिंडा, गिदड़बाहा, फाजिल्का, रामपुरा फूल, जैतो, श्री मुक्तसर साहिब, जलालाबाद, चमकौर साहिब, बाघा पुराना, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जीरा, बलाचौर और नंगल में हलकी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य में 82.7 मिमी बारिश
मानसून के सक्रिय होने से राज्य में बारिश हो रही है। हालांकि, बारिश अभी भी कुछ जिलों तक ही सीमित है। बुधवार को लुधियाना में 66.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। फतेहगढ़ साहिब में 3.0 मिमी और मोहाली में 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। अगस्त माह में राज्य में 82.7 मिमी बारिश होती है।