Asam bomb ulfa: असम पुलिस ने उल्फा-आई बम धमाके की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया

Muskan Dogra
3 Min Read

Asam bomb ulfa: असम में हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुए बम धमाकों ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन धमाकों के पीछे उल्फा-आई (Asam bomb ulfa) के संबंध को लेकर पुलिस अब तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है।

यह भी पढ़ें: Sabarmati Express Derails: साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, चारों तरफ मची चीख पुकार, देखें VIDEO

इसके चलते असम पुलिस ने मामले की जांच में मदद करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस कदम से पुलिस को उम्मीद है कि उल्फा-आई से जुड़े दोषियों तक पहुंचा जा सकेगा।

Asam bomb ulfa : उल्फा-आई और बम धमाके

उल्फा-आई (Ulfa-I) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर असम के अलग अलग स्थानों पर बम प्लांट करने की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, संगठन ने दावा किया कि तकनीकी खामियों के चलते ये बम विस्फोट नहीं कर सके। उल्फा-आई ने इस घटना को सरकार के खिलाफ एक “सशस्त्र विरोध” के रूप में परिभाषित किया है। संगठन की इस कार्रवाई ने राज्य में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

पुलिस की जांच और जनता से अपील

Asam bomb ulfa: असम पुलिस ने उल्फा-आई बम धमाके की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया
Asam bomb ulfa

असम पुलिस ने इस मामले में जनता से सहयोग की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि जो भी व्यक्ति बम बनाने, उन्हें ट्रांसफर करने और प्लांट करने के बारे में पुख्ता जानकारी देगा, उसे 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह इनाम असम में शांति और सुरक्षा की बहाली के लिए एक जरूरी कदम माना जा रहा है। इसके साथ ही, पुलिस ने जानकारी देने के लिए व्हाट्सएप नंबर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का भी जिक्र किया है।

असम में इस बम धमाके की घटना ने राजनीतिक विवाद को भी जन्म दिया है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने असम सरकार और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि राज्य पुलिस और सरकार स्वतंत्रता दिवस के दौरान भी सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल रही है। कांग्रेस का आरोप है कि उल्फा-आई (Asam bomb ulfa) का यह हमला मुख्यमंत्री के उन दावों को झूठा साबित करता है, जिसमें उन्होंने राज्य में आतंक को समाप्त करने की बात कही थी।

मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

Asam bomb ulfa: असम पुलिस ने उल्फा-आई बम धमाके की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया
Asam bomb ulfa

रायजोर दल के प्रमुख और सिवसागर के विधायक अखिल गोगोई ने मुख्यमंत्री सरमा से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस बम धमाके के बाद मुख्यमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उनका कहना है कि भाजपा सरकार का दावा था कि असम को आतंक से मुक्त किया जाएगा, लेकिन इस घटना ने उनकी नाकामी को खुलासा कर दिया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, शराब ठेका और चिकन की दुकान को किया सील Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में अफसरों के काम में बदलाव, कमिश्नर ने जारी किया आदेश Jalandhar News: जालंधर में कांग्रेस प्रधान राजिंदर बेरी की अगुवाई में आतंकवादियों के खिलाफ रोष मार्च... Punjab News: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने "युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान के तहत चलाया तलाशी अभियान Jalandhar News: पहलगाम आंतकवादी हमले में शाहिद लोगों को विधायक रमन अरोड़ा और जालंधर केंद्रीय के सैकड... Punjab News: पंजाब सरकार ने उद्योगपतियों को दी बड़ी राहत, PSIEC के रद्द प्लॉटों को लेकर बड़ा फैसला Punjab News: पंजाब में कश्मीरी छात्रों के साथ दूसरे स्टूडेंट्स भिड़े, जमकर हाथापाई, जाने वजह Punjab News: पंजाब सरकार का विशेष ध्यान मंडियों में लिफ्टिंग के ऊपर केन्द्रित Firing In Punjab: पंजाब में स्कूल के बाहर चली ताबड़तोड़ गोलियां, बच्चों में मचा हड़कंप Changes In Retreat Ceremony: रिट्रीट सेरेमनी को लेकर बड़ी खबर, BSF ने लिया अहम फैसला