डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा (Canada) में भारतीय समुदाय (Indian in Canada) के लोगों पर हमला हुआ है। भारतीय़ समुदाय के लोग स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर तिरंगा झंडा लेकर आजादी का जश्न मना रहे थे, उसी समय खालिस्तानी समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) के सरे (Surrey) में यह घटना घटित हुआ है। कनाडा के सरे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा लहरा कर आजादी का जश्न मना रहे भारतीयों पर हमला हुआ है। ये हमला खालिस्तानी समर्थकों ने किया है। खालिस्तानी समर्थकों के हमले के दौरान स्थानीय पुलिस भी पहुंची और बीच बचाव कराया।
गुरु नानक गुरुद्वारे के बाहर भारतीय इकट्ठे हुए
जानकारी के मुताबिक कनाडा समय अनुसार 15 अगस्त की सुबह सरे के गुरु नानक गुरुद्वारे के बाहर भारतीय इकट्ठे हुए थे। ये वही जगह है, जहां आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की बीते साल 18 जून 2023 को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोलियां मार हत्या कर दी गई थी।
यहां भारतीय गुरुद्वारे के बाहर तिरंगा रैली लेकर पहुंच गए और स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना मनाने लगे। इसी दौरान खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने भारतीय नागरिकों के साथ टकराव करने का प्रयास किया। एक तरफ भारतीय तिरंगा लहरा रहे थे, वहीं खालिस्तान समर्थक खालिस्तानी झंडे लेकर पहुंच गए।
खालिस्तान के विरोध में नारेबाजी
खालिस्तान समर्थक और भारतीय के एक दूसरे के सामने आने के बाद खींचतान शुरू हो गई। खालिस्तान से भारत के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, वहीं भारतीयों ने खालिस्तान के विरोध में नारेबाजी की। अंत में हालात बिगड़ते देख कनाडा पुलिस को बीच बचाव में आना पड़ा। दोनों पक्षों को पुलिस ने एक दूसरे से अलग किया।
भारतीय ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। माहौल को देख भारतीयों ने गुरु नानक गुरुद्वारा के बाहर एकत्रित होना शुरू कर दिया। अंत में खालिस्तान समर्थकों को वहां से हटना पड़ा।