Home Remedies for Dark Circles: इन घरेलू नुस्खे से पाएं डार्क सर्कल से छुटकारा, पढ़ें

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Home Remedies for Dark Circles: इस बदलती हुई लाइफस्टाइल (Lifestyle) में आज- कल मोबाइल फोन (Mobile Phone) का इस्तेमाल आम बात हो गयी है। ऐसे में फोन का इस्तेमाल दिन में ठीक है पर वही इसका इस्तेमाल रात में आँखों के लिए ज्यादा हानिकारक साबित होते है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

आँखों से कम दिखाई देना, चश्मे लगना और आँखों डार्क सर्कल का पड़ जाना, यह सब इसके ही कारण है। डार्क सर्कल दोनों आंखों के निचली पलकों के नीचे होने वाले काले घेरे हैं, जो स्किन के सामान्य कलर से डार्क नजर आते हैं। चूंकि आंखों के नीचे और आसपास की त्वचा बहुत अधिक सेंसिटिव होती है।

eyes
eyes

इसलिए इनमें होने वाली छोटी- छोटी चीजें आसानी से इन्हें नुकसान पहुंचा जाती हैं, जिससे यहां की स्किन काली पड़ जाती है और फाइन लाइन्स दिखाई पड़ने लगती हैं।

इसके होने की असल वजह

आंखों के नीचे होने वाले Dark Circles और फाइन लाइन्स के होने की असल वजह हमारे शरीर की खराब स्थितियां हैं। जो रोने, एलर्जी, थकान, नींद की कमी, आंखों को मलना और लंबे समय तक तेज धूप में रहने के कारण हो सकती हैं।

ऐसे में इनसे छुटकारा पाने और यहां की स्किन को हाइड्रेट बनाए रखने के लिए कुछ आसान उपायों (Dark Circles Treatment) को अपनाया जा सकता है, जिसकी जानकारी यहां दी गई है।

क्यों जरूरी है आंखों के नीचे की स्कीन हाइड्रेटेड रखना?

जिस तरह पूरी तरह स्वस्थ रहने के लिए बॉडी को हाइड्रेट रखना या फिर स्किन केयर रूटीन में हाइड्रेशन को फॉलो करना जरूरी है। वैसे ही, आंखों के नीचे और आसपास की ज्यादा सेंसिटिव त्वचा को हेल्दी सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए भरपूर हाइड्रेशन की आवश्यकता होती है।

डार्क सर्कल को कम करने के उपाय

अपर्याप्त हाइड्रेशन आंखों के आस-पास की स्किन को कमजोर बना देती है, जिससे वहां की स्किन का पीएच स्तर प्रभावित हो जाता है और डार्क सर्कल और फाइन लाइन्स की समस्या पैदा हो जाती है।

एलोवेरा जेल दिखाए का जादू

ऐसे में डार्क सर्कल्स और महीन रेखाओं को कम करने के लिए मॉइश्चराइजिंग रूटीन को फॉलो करना बेहतर उपाय है। जिसके लिए मार्केट में अनेक तरह के मॉइश्चराइजिंग फेस क्रीम, मास्क, पैच और सीरम उपलब्ध हैं।

Aloe Vera
Aloe Vera

एलोवेरा जेल को आंखों के नीचे लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 5- 7 मिनट बाद फेस वॉश करें। ये आंखों के नीचे के पिगमेंटेशन को कम करता है।

बादाम तेल आएगा काम

नींबू का रस, और थोड़ा-सा बादाम तेल मिक्स कर आंखों के आस पास की स्किन की मसाज करें और 5 मिनट बाद फेस वॉश करें। ये डार्क सर्कल को कम कर, यह स्किन की बनावट सही करता है और कोलेजन को बूस्ट करता है।

badam
badaam oil

रात में सोने से पहले विटामिन-ई और नारियल तेल को मिक्स कर आंखों के आस-पास की स्किन पर मसाज करें और सुबह गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

ਜੰਮੂ-ਕਸ਼ਮੀਰ ਅਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਰੀਕਾਂ ਦਾ ਅੱਜ ਐਲਾਨ ਦੇਖੋ LIVE | Daily Samvad Punjabi










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *