Punjab News: पंजाब में गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी, लोगों ने लड़के को पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read

डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब के कपूरथला जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। भुलत्थ इलाके के गांव भगवानपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इस घटना से गुस्साई संगत द्वारा भुलत्थ के सरकारी अस्पताल के बाहर दिया जा रहा धरना मामला दर्ज होने के बाद देर रात खत्म हो गया। एसएसपी कपूरथला ने दावा किया है कि मामला दर्ज होने के बाद माहौल शांतिपूर्ण है।

युवक को काबू कर पीटा

बता दें कि भुलत्थ क्षेत्र के गांव भगवानपुर स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के आरोप में शुक्रवार दोपहर एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। गुस्साई भीड़ ने युवक को काबू करने के बाद उसकी पिटाई भी की।

आरोपी को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया और सिख संगठनों ने भुलत्थ अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया।

पुलिस के आश्वासन के बाद धरना खत्म

इलाके का तनावपूर्ण माहौल देखते हुए एसएसपी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया। देर रात तक जारी धरना एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया।

एसएसपी ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना भुलत्थ में दर्ज एफआईआर में श्री गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी तरनजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे जब वह अपने दोस्त मोहन सिंह के साथ गुरुद्वारा साहिब पहुंचे तो देखा कि गुरुद्वारा साहिब के गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर एक युवक गोलक से पैसे निकाल रहा था।

पावन खण्डों को फाड़कर अनादर भी किया

उसने गुरुद्वारा साहिब के अंदर रखे श्री गुरु ग्रंथ साहिब को उठाकर एक तरफ रख दिया था और उसने 5-6 पावन खण्डों को फाड़कर उनका अनादर भी किया इस घटना को अंजाम देकर उसने संगत की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद गांव की अन्य संगत भी गुरुद्वारा साहिब में आ गई और आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ की गई।

आरोपी की पहचान हरदेव सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव डोगरावाल, थाना सुभानपुर के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता तरनजीत सिंह के बयान पर भुलत्थ थाना पुलिस ने आरोपी हरदेव सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 299, 331, 305 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *