डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: पंजाब के अबोहर (Abohar) के सरकुलर रोड़ स्थित येस बैंक (Yes Bank) की पुरानी बिल्डिंग वाली जगह को आज सम्मान कैपिटल लिमिटेड के अधिकारियों ने पुलिस (Police) कर्मचारियों की मौजूदगी में सील (Seal) कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जानकारी के अनुसार उक्त बिल्डिंग के मालिकों पर करीब 1 करोड़ 82 लाख 58 हजार 365 रुपए 23 पैसा की देनदारी थी, जिसे वे 7 अगस्त 2023 तक चुकाने में असफल रहे।
करोंडों रुपए का लोन लिया
जानकारी के अनुसार, सम्मान कैपिटल लिमिटेड (Samman Capital Limited) जिसे पहले इंडिया बुल्स हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
सम्मान कैपिटल लिमिटेड से शगुन कंपनी के मालिक अमित गांधी, बिंदिया गांधी, नीरा रानी और अशेाक कुमार गांधी ने करोंडों रुपए का लोन लिया था, जो अब तक बयाज सहित करीब 1 करोड़ 82 लाख 58 हजार 365 रुपए 23 पैसे हो गया।
जिसे वह अदा नहीं कर पाए। आज कंपनी अधिकारियों ने उक्त बिल्डिंग को सील करते हुए इसका कब्जा लेते हुए नोटिस लगा दिया है।