डेली संवाद, मुंबई। Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) के एक स्कूल में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन-शोषण (Sexually Abused) का मामला सामने आया है। जिसके बाद लोगों ने गुस्से में आकर बदलापुर रेलवे स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक ठाणे के बदलापुर के एक स्कूल में 3 और 4 साल की दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन-शोषण हुआ है। स्कूल के सफाईकर्मी पर बाथरूम में दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। वहीं पुलिस ने सफाईकर्मी को अरेस्ट कर लिया है।
आरोपी की पहचान अक्षय शिंदे के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने 17 अगस्त को लड़कियों के साथ बाथरूम में यौन-शोषण किया था। अगले दिन 18 अगस्त को जब माता-पिता को पता चला तो उन्होंने FIR दर्ज करवाई।
मामले की जांच के लिए गठित की गई SIT
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आदेश के बाद मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है। वहीं मामले के सामने आने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल, कलास टीचर और स्टॉफ की एक महिला को निलंबित कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।