Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने जनता दरबार में सुनी 300 से अधिक शिकायतें

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) की अध्यक्षता में आप (AAP) की सरकार आपके द्वार मुहिम के तहत भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर में जनता दरबार लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके विधायक रमन अरोड़ा ने जनता की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनकी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

उन्होंने जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने करीब 300 शिकायतों का निपटारा किया। प्राप्त शिकायतों में से अधिकांश शिकायतें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नीला कार्ड, विधवा पेंशन फर्म, बुढ़ापा पेंशन, घरों की छत बदलने के फर्म, सीवरेज डिपार्टमेंट, बिजली विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य नागरिक मुद्दों से संबंधित थी।

जनता दरबार में लोगों को आश्वासन दिया

विधायक रमन अरोड़ा ने जनता दरबार में लोगों को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के मार्गदर्शन में जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और सभी शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी।

लोगों की शिकायतें सुनते विधायक रमन अरोड़ा

विधायक अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनके समाधान में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की भलाई है और किसी भी नागरिक की समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता दरबार एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए वे सीधे जनता से जुड़े रह सकते हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान कर सकते हैं।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

ਜੰਮੂ-ਕਸ਼ਮੀਰ ਅਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਰੀਕਾਂ ਦਾ ਅੱਜ ਐਲਾਨ ਦੇਖੋ LIVE | Daily Samvad Punjabi

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: शानदार बीतेगा आज का दिन, कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना कर पड़ सकता है, पढ़ें... Aaj ka Panchang: जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी की आज करें पूजा, घर में आएंगी खुशियां Punjab News: डीसी की बड़ी कार्रवाई, 5 लोगों को किया सस्पैंड, कर्मचारियों में मचा हड़कंप Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के घर में छाया मातम, रो-रोकर बुरा हाल Mahadev App Scam: महादेव सट्टा एप से जुड़े पंजाब समेत 5 राज्यों में नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस अधि... Punjab News: पंजाब पुलिस का सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रियों का समूह श्री गुरु तेग बहादर जी के शहीदी दिवस को सम... Punjab News: कैबिनेट मंत्री द्वारा सरकारी स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पि... Punjab News: घर से भागने वाले जोड़े अब स्थानीय पुलिस थानों में जाकर लगा सकते हैं सुरक्षा की गुहार Punjab News: मजदूरी दरों में वृद्धि से मजदूरों को एक वर्ष में होगा 10 करोड़ रुपये का लाभ