Jalandhar News: जालंधर में पुलिस कमिश्नर ने जारी किए सख्त आदेश, पढ़े

Mansi Jaiswal
6 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा (Police Commissioner Swapan Sharma) ने ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता (Indian Civil Defense Code) 2023’ की धारा 163 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते शोर प्रदूषण की रोकथाम के मद्देनज़र कमिश्नरेट पुलिस की सीमा में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रिहायशी क्षेत्रों में हार्न बजाने पर पाबंदी लगाई है।

इसी तरह साउंड सिस्टम की आवाज़ 7.5 डी. बी. ( ए) और लाउड स्पीकरों और शोर पैदा करने वाले यंत्रों की आवाज़ तय सीमा तक रखने के आदेश जारी किए गए है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के हवाले से पुलिस कमिशनर ने जारी आदेशों के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों की सीमा नज़दीक पटाख़ें और लाउड स्पीकर आदि की आवाज़ 10 डी. बी. (ए) से अधिक न हों या इलाके अनुसार 7. 5 डी. बी. ( ए) या दोनों में से जो कम हो, अनुसार रखने के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

आदेश अनुसार कोई भी व्यक्ति रात 10 बजे से सुबह 06 बजे में ढोल या भोंपू, आवाज़ पैदा करने वाला कोई यंत्र, साउंड ऐंपलीफायर नहीं बजा सकेगा और मैरिज पेलैसों और होटलों में भी यह आदेश लागू होंगे। इसी तरह प्राईवेट साउंड सिस्टम वाले भी 5 डी. बी. ( ए) से अधिक आवाज़ नहीं रखेगे और यदि इतना आदेशों का उल्लंघन पाया जाता है तो साउंड सिस्टम और समान ज़ब्त कर लिया जाएगा। साथ ही कि म्युज़िक सिस्टम वाले वाहन में से म्युज़िक की आवाज़ वाहन से बाहर नहीं आनी चाहिए।

कानून की स्थिति को बहाल रखने के लिए आदेश जारी

इसी तरह पुलिस कमिश्नर ने साईबर क्राइम को रोकने के लिए और लोग हित को मुख्य रखते हुए और अमन और कानून की स्थिति को बहाल रखने के लिए आदेश जारी किए है कि पुलिस कमिश्नरेट जालंधर की सीमा में आते सभी मोबायल फ़ोन और सिम विक्रेता मोबायल फ़ोन और सिम बेचते समय खरीददार से पहचान पत्र/ आई. डी. प्रूफ/ फोटो हासिल किये बिना मोबायल फ़ोन और सिम नहीं बेचेंगे और मोबायल फ़ोन को ग्राहक/ विक्रेता से ख़रीद करते समय गाहक/ विक्रेता को भी अपनी फर्म की मोहर और हस्ताक्षर ‘ परचेज सर्टिफिकेट’ देंगे।

sim card

इसके इलावा फ़ोन ख़रीदने समय खरीददार या कोई उसका रिश्तेदार/ जानकार व्यक्ति, जिसके अकाउँट में से यू. पी. आई. पेमेंट या कार्ड द्वारा या आनलाइन अदायगी की जाती है तो उस व्यक्ति का आई. डी. प्रूफ भी दुकानदार हासिल करने के ज़िम्मेदार होंगे और ग्राहक का नाम और जन्म तारीख़, पिता का नाम, घर का पूरा पता, जिसको फ़ोन या सिम बेचा है या जिससे फ़ोन खरीदा है, उसका आई. डी. प्रूफ, सिम ख़रीदने वाले व्यक्ति के अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर, जिस व्यक्ति के अकाउँट में से पेमेंट हुई है, उस व्यक्ति का आई. डी. प्रूफ और ग्राहक की फोटो निर्धारित प्रोफार्मे अनुसार रिकार्ड रजिस्टर मेन्टेन करेंगे।

parking

पुलिस कमिशनर ने एक अन्य आदेश जारी किया है कि पुलिस कमिशनरेट की सीमा में पड़ती वाहन पार्किग के स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थानों, अस्पताल, भीड़ वाले बाज़ारों और अन्य वाहन पार्क करने के लिए बने स्थानों आदि के मालिक/ प्रबंधक ( कंपलैक्स के अंदर या बाहर) सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए बिना वाहन पार्किंग नहीं चलाएगें।

वाहन चलाने वाले व्यक्ति का चेहरा साफ़ नज़र आए

जारी हुक्मों में कहा गया है कि इस बात को यकीनी बनाया जाये कि सी. सी. टी. वी. कैमरे इस तरीके से लगाए जाए कि जो वाहन पार्किंग के अन्दर/ बाहर आता- जाता है, उस वाहन की नंबर प्लेट और वाहन चलाने वाले व्यक्ति का चेहरा साफ़ नज़र आए और इस सम्बन्धित लगाए गए सी. सी. टी. वी. कैमरों की 45 दिन की रिकार्डिंग की सी.डी. तैयार करन उपरांत हर 15 दिन बाद सक्योरिटी ब्रांच दफ़्तर पुलिस कमिशनर जालंधर में जमा करवाई जाये।

वाहन मालिक के रजिस्टर पर दस्तखत करवाए जाएँ

इसी तरह वाहन पार्क करने वाले वाहन मालिकों का रिकार्ड यदि वाहन एक दिन के लिए खडा करना हो तो रजिस्टर में उसका वाहन मालिक का नाम, मोबायल नंबर आई. डी., वाहन की किस्म, रजिस्ट्रेशन नंबर, चैसी नंबर, इंजन नंबर, वाहन पार्क करने की तारीख़ और वाहन वापिस लेने की तारीख़ दर्ज करन के इलावा वाहन मालिक के रजिस्टर पर दस्तखत करवाए जाएँ।

Driving Licence

हुक्मों में यह भी कहा गया है कि यदि वाहन एक दिन से अधिक समय के लिए खडा करना हो तो उस का इंदराज रजिस्टर में उक्त अनुसार करके वाहन मालिक से वाहन की रजिस्ट्रेशन और ड्रायविंग लायसैंस की फोटो कापी ले कर बतौर रिकार्ड रखी जाये। इसके इलावा पार्किंग वाले स्थानों पर काम कर रहे व्यक्तियों की पुलिस वैरीफिकेशन सबंधित थानों से करवाई जाये।

सभी आदेश 13. 10. 2024 तक लागू रहेंगे

पुलिस कमिशनर की तरफ से जारी एक ओर हुक्म अनुसार कमिशनरेट पुलिस जालंधर की सीमा में सड़कों के साथ- साथ फुट्टपाथ पर अन- अधिकारित बोर्ड लगवाने, दुकानदारों की तरफ से दुकानों की सीमा बाहर सड़कें पर समान रख कर बेचने और फुट्टपाथ पर समान रख कर बेचने पर पाबंदी लगाई गई है।
उपरोक्त यह सभी आदेश 13. 10. 2024 तक लागू रहेंगे।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *