डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब बोर्ड (Punjab School Education Board) के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 9वीं, 10वी, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के दाखिला की तारीख को बढ़ा कर 31 अगस्त 2024 कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
दरअसल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/कंटिन्यूशन का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है। इस संबंध में विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रखने की तारीखों को भी बढ़ा दिया गया है।
अब विद्यार्थी 26 जून से 16 सितंबर तक बिना लेट फीस भरे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा 17 सितंबर से 26 सितंबर तक 500 रुपये लेट फीस के साथ और 27 सितंबर से 9 अक्टूबर तक 1500 रुपये लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकेगी।
स्कूल छोड़ने के लिए माइग्रेशन जरूरी
इसके साथ ही बोर्ड ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्टर किया जा चुका है उनमें से अगर किसी विद्यार्थी ने अपना स्कूल छोड़ कर दूसरे स्कूल में दाखिला लेना है तो उसे स्कूल से माइग्रेशन करवाना जरुरी होगा।