डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) से पुलिस (Punjab Police) की गिरफ्त से एक कैदी के फरार होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस की गिरफ्त से एक कैदी फरार हो गया है जिसके बाद पुलिस के हाथ-पैर फूल गए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक फरार हुए कैदी की पहचान नाम राहुल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी। पेशी से लौटते वक्त राहुल ने अचानक पुलिसकर्मी को धक्का दिया और मौके से फरार हो गया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार सी.आई.ए. 2 की पुलिस ने आरोपी राहुल को आर्म्स एक्ट में नामजद किया गया था। आरोपी के भागने जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी राहुल की तलाश करना शुरू कर दी है।