डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पिछले कई दिनों से पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और दिल्ली (Delhi) के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
बता दें कि कई दिनों से मौसम बदला हुआ है। कई जिलों में बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है। देशभर के पांच राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार आज शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके चलते उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही कई इलाकों में तूफान आने की आशंका है। अरब सागर के कई हिस्सों में तूफानी मौसम और 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। वहीं बिजली की गरज और चमक की भी आशंका है।