Jalandhar News: जालंधर में इस दिन से ब्लाक स्तरीय मुकाबले, ज़िला स्तरीय मुकाबले 15 से 22 सितम्बर तक

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डा. अमित महाजन ने आज अधिकारियों को ‘ खेडां वतन पंजाब दीया- 2024’ (Khedan Watan Punjab Diyan) के अंतर्गत ज़िले में करवाए जाने वाले ब्लाक, ज़िला और राज्य स्तरीय खेल मुकाबलों के लिए पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) लखविंदर सिंह रंधावा, एस.डी.एम. बलबीर राज सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डा. महाजन ने बताया कि ‘खेडां वतन पंजाब दीया- 2024’ के अंतर्गत ज़िले में 1 से 10 सितम्बर तक ब्लाक स्तरीय और 15 से 22 सितम्बर तक ज़िला स्तरीय खेल मुकाबले करवाए जाएंगे।

11 अक्तूबर से 9 नवंबर तक होंगे राज्य स्तरीय मुकाबले

इस उपरांत 11 अक्तूबर से 9 नवंबर तक राज्य स्तरीय मुकाबले होंगे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि खेल मुकाबले उचित ढंग से करवाने के लिए सभी ज़रुरी प्रबंध पहले ही किए जाएं, ताकि खेल समागम को बढिया ढंग से पूरा किया जा सके।

खिलाड़ियों के लिए ज़रुरी प्रबंध पहले ही सुनिश्चित किए जाएं

उन्होंने कहा कि खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के रहने, खाने- पीने, सुरक्षा, मैडीकल टीमें, ट्रांसपोटेशन आदि सहित अन्य ज़रुरी प्रबंध पहले ही सुनिश्चित किए जाएं ताकि खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि इन खेल मुकाबलों में अंडर 14, 17, 21 के इलावा अलग- अलग आयु वर्ग 21- 30, 31- 40, 41- 50, 51- 60 और 61- 70 और 70 साल से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति हिस्सा ले सकते है।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डा. अमित महाजन ‘ खेडां वतन पंजाब दीया- 2024’ की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए

डा. महाजन ने ज़िले के युवाओं को इन खेल मुकाबलों में बढ- चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ी पंजाब सरकार के विशेष पोर्टल eservices.punjab.gov.in पर 28 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। जबकि ज़िला स्तरीय खेल मुकाबलों के लिए 14 सितम्बर और राज्य स्तरीय मुकाबलों के लिए 10 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

रैली 24 अगस्त को सुबह होशियारपुर से जालंधर पहुँचेगी

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि ‘ खेडां वतन पंजाब दीया- 2024’ संबंधी मशाल रिले रैली 24 अगस्त को सुबह होशियारपुर से जालंधर पहुँचेगी, जिसका आदमपुर में शानदार स्वागत किया जाएगा। इस उपरांत खिलाड़ियों द्वारा ज़िले के अलग- अलग स्थानों से मशाल रिले रैली निकालते हुए कपूरथला के लिए रवाना कर दी जाएगी।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *