डेली संवाद, जालंधर। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर मौसम (Weather) बदल गया है। आज यानि बुधवार को सुबह दिन की शुरुआत तेज बारिश और तूफान से हुई। बता दे कि मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब में दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर हलकी से मध्यम बारिश हो सकती है। कल रात से छाएं बादल ने आज तेज आंधी और गरज के साथ दिन की शुरुआत की। बता दे कि मौसम विभाग के मुताबिक पिछले साल के मुताबिक इस साल कम बारिश हुई है।
दो दिन का येलो अलर्ट जारी
बता दे कि मौसम विभाग ने पंजाब (Punjab), चंडीगढ़ (Chandigarh) और हरियाणा (Haryana) में दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है। सावन का महीना खत्म होते ही मौसम ने करवट ले ली है जिसके बाद भारी बारिश होना शुरू हुई और तापमान में गिरावट देखी गई।
वहीं इसके साथ ही अरब सागर के कई हिस्सों में तूफानी मौसम और 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। बिजली की गरज और चमक की भी आशंका है। इसके चलते उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।