Samrat Mukherjee Arrested: रानी मुखर्जी और काजोल के कजन हुए गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

Purnima Sharma
3 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, नई दिल्ली। Samrat Mukherjee Arrested: रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) और काजोल (Kajol) के चचेरे भाई और बंगाली अभिनेता सम्राट मुखर्जी को कोलकाता (Kolkata) में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार सुबह दक्षिण-पश्चिमी कोलकाता के बेहाला इलाके में एक दुर्घटना के बाद हुई, जहां उनकी कार कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल से टकरा गई थी।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

पीटीआई के मुताबिक, बेहाला के विद्यासागर कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक को शुरुआत में एम.आर. बंगुर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन बाद में आगे के ट्रीटमेंट के लिए उन्हें एसएसकेएम ट्रांसफर कर दिया गया। इस दुर्घटना को लेकर सम्राट की जांच की जा रही है।

arrest
arrest

सम्राट ने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया

बाइक सवार चालक ने घटना के बारे में बता करते हुए कहा कि वह रात करीब 12:30 बजे घर लौट रहा था, तभी गलत दिशा से तेज गति से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह बेहोश हो गया।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सम्राट मुखर्जी बेहाला चौरास्ता से टॉलीगंज की ओर जा रहे थे, जब अचानक से उन्होंने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। इससे उनकी गाड़ी जाकर मोटरसाइकिल से टकरा गई। मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद उनकी कार पास के एक घर से भी टकरा गई, जिससे घर की बाउंडरी वॉल डैमेज हो गई।

फिलहाल मामले की जांच चल रही है। बेहाला पुलिस स्टेशन ने सम्राट की गाड़ी जब्त कर ली है। मंगलवार 20 अगस्त को उन्हें कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

After the accident, a photo of Samrat's car has surfaced on social media.
After the accident, a photo of Samrat’s car has surfaced on social media.

हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं सम्राट

54 साल के सम्राट जाने माने एक्टर हैं। वो विशाल भारद्वाज की ‘द ब्लू अम्ब्रैला’ और आशुतोष गोवारिकर की ‘खेले हम जी जान से’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

कई बंगाली टीवी शो का रहे हैं हिस्सा

सम्राट काजोल, रानी मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी और ब्रह्मास्त्र फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी के चचेरे भाई हैं। उन्होंने राम और श्याम, भाई भाई, जंजीर जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो ‘तपेश्या’, ‘काका नंबर 1’ और ‘आकाश कुसुम’ जैसे बंगाली टीवी शोज का भी हिस्सा रहे।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *