डेली संवाद, अमृतसर। Raid In Spa Center: पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) में स्पा सेंटर (Spa Center) की आड़ में देह व्यापार का धंधा (Prostitution Business) चलने की खबर सामने आ रही है जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लड़कों समेत लड़कियों को काबू किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर के मजीठा रोड पर गुरु हरिराए साहिब गुरुद्वारे के पास पिछले 2 सालों से स्पा सेंटर चल रहा है जिसमें पुलिस द्वारा छापा मारा गया। इस दौरान पुलिस ने कुछ लड़कियों और लड़कों को हिरासत में लिया।
स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि गुरु हरिराए साहिब गुरुद्वारे के पास के स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है जिसके चलते पुलिस ने वहां कार्रवाई करते हुए छापा मारा।

इस दौरान पुलिस ने वहां लड़कियों और लड़कों को काबू किया है जिनसे जानकारी हासिल की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक और उसके पार्टनर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें


