Jalandhar News: नागरिक सेवाएं मुहैया करवाने में जालंधर जिला राज्य भर में आगे

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) जिले ने लोगों को सेवा केन्द्रों के द्वारा नागरिक केंद्रित सेवाएं आसान ढंग से मुहैया करवाने में राज्य भर में पहला स्थान हासिल किया है।

इस बारे में डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत (Bhagwant Mann) मान के दिशा-निर्देशों अनुसार लोगों को रोज़ाना की सेवाएं सरल ढंग के साथ जल्द से जल्द मुहैया करवाने के उदेश्य से ज़िला प्रशासन द्वारा किए जा रहे यत्नों को सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

उन्होंने बताया कि जहाँ सेवा केन्द्रों की कारगुज़ारी का हर सप्ताह जायज़ा लिया जाता है वही सेवाएं प्राप्त करने आए लोगों से भी फीडबैक ली जाती है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

मेहनत और टीमवर्क से यह स्थान हासिल हुआ

उन्होंने इस प्राप्ति के लिए अधिकारियों/ कर्मचारियों को मुबारकबाद देते कहा कि प्रशासन की सख़्त मेहनत और टीमवर्क से यह स्थान हासिल हुआ है। ज़िला प्रशासन द्वारा लगातार किए जा रहे यत्नों से जालंधर जिले ने सबसे कम पैंडैंसी दर के रिकार्ड को कायम रखने में एक बार फिर सफलता प्राप्त की है।

होशियारपुर को तीसरा स्थान मिला

डा. अग्रवाल ने बताया कि सभी एस.डी.एमज को भी सेवा केन्द्रों के लगातार दौरे करने और सेवाएं प्रदान करने बारे निजी तौर पर निगरानी रखने के लिए भी निर्देश जारी है। बताने योग्य है कि पिछले एक साल (23 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2024) दौरान प्रशासन को ज़िले भर के सेवा केन्द्रों के द्वारा अलग-अलग नागरिक सेवाओं के लिए 398673 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 99.91 प्रतिशत योग्य आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बाकी रहते आवेदनों को भी उपयुक्त प्रक्रिया अपनाते निर्धारित समय में निपटारा कर दिया जाएगा। नागरिक सेवाएं प्रदान करने संबंधी जारी राज्य स्तरीय रिपोर्ट अनुसार जालंधर को पहला, कपूरथला को दूसरा और होशियारपुर को तीसरा स्थान मिला है।

पिछले एक साल दौरान 398673 आवेदन प्राप्त हुए

डा. अग्रवाल ने आगे बताया कि सेवा केन्द्रों के द्वारा पिछले एक साल दौरान 398673 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 376037 का निश्चित समय में निपटारा कर दिया गया और 10533 को रद्द किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि 9595 आवेदनपत्र प्रक्रिया अधीन है, जिनका तय समय में निर्णय करते हुए सेवाएं प्रदान कर दी जाएंगी।

पंजाब में नशा बिकवाने पर इस नेता ने किया बड़ा खुलासा

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Weather Update: आंधी और तूफान का अलर्ट जारी, इन राज्यों में लू की चेतावनी, मौसम विभाग ने एडवाइजरी जा... Jalandhar News: जालंधर की पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, महिला SHO को भेजा पुलिस लाइन, 7 अफसरों का कर ... Punjab News: पंजाब पुलिस ने BKI के दो आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार Power Cut: पंजाब के इस क्षेत्र में कल लम्बा बिजली कट, इन इलाकों में बिजली प्रभावित Punjab News: पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन की एचएमवी यूनिट ओर से किया गया विरोध प्रदर्शन Jalandhar News: जालंधर के फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध कामर्शियल इमारत की शिकायत Punjab News: PSPCL विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कई मील पत्थर स्थापित किए- हरभजन सिंह ईटीओ Punjab News: एजीटीएफ द्वारा फिरौती रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने गिरफ्तार किया 24 वर्षीय मास्टरमाइंड Punjab News: हरजोत बैंस द्वारा नंगल की खोई हुई शान को बहाल करने के लिए केंद्रीय बिजली मंत्री से हस्त... St Soldier News: सेंट सोल्जर के विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स-2 परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर ग्रुप ...