Police Free Travel Scheme: सोशल मीडिया पर एक संदेश तेजी से फैल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना पुलिस ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए एक ‘पुलिस फ्री ट्रैवल स्कीम’ (Police Free Travel Scheme) शुरू की है।
इस संदेश के अनुसार, अगर कोई महिला इस समय के दौरान घर जाने के लिए परिवहन साधन नहीं ढूंढ पाती है, तो वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1091 या 7837018555 पर संपर्क कर सकती है। इसके बाद नजदीकी PCR या SHO तेलुगु वाहन को उनकी सुरक्षा के लिए भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: British Youtuber Miles Routledge: ब्रिटिश यूट्यूबर ने दी भारत को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस की पुष्टि
We've seen #misleading information spreading on social media about a "free ride service" being offered by @hydcitypolice,This is not correct, Always verify the facts with trusted sources before sharing. Spreading false information can cause unnecessary panic & confusion. pic.twitter.com/RXqdTiZK9h
— Hyderabad City Police (@hydcitypolice) August 22, 2024
हालांकि, रचकोंडा पुलिस और SHE टीम से बात करते हुए इस संदेश को गलत बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 7837018555 नंबर तेलंगाना पुलिस का नहीं है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी पुष्टि की कि फिलहाल तेलंगाना में महिलाओं के लिए ऐसी कोई फ्री राइड सेवा उपलब्ध नहीं है। इसी प्रकार, आंध्र प्रदेश पुलिस ने भी यह जानकारी दी कि उनके राज्य में भी इस तरह की कोई सेवा नहीं दी जा रही है।
Police Free Travel Scheme
रचकोंडा पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से भी यह स्पष्ट किया कि 7837018555 नंबर तेलंगाना पुलिस से संबंधित नहीं है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने और किसी भी इमरजेंसी स्थिति में 100 नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी है। साथ ही, हैदराबाद सिटी पुलिस के ऑफिशियल X हैंडल ने भी स्पष्ट किया कि वे किसी भी प्रकार की फ्री राइड सेवा नहीं दे रहे हैं और इस वायरल संदेश को झूठा बताया है।
लुधियाना पुलिस का हेल्पलाइन नंबर
As per your query is concerned, Please call at 112 or Our Officers contact you or you can contact them on these numbers Ludhiana City 0161-2414932, 78370-18555, whatsapp No 78370-18500.
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) April 5, 2020
जब हमने ‘हेल्पलाइन नंबर 7837018555’ की जांच की, तो हमें 1 दिसंबर 2019 को हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें कहा गया कि लुधियाना पुलिस ने महिलाओं के लिए एक ‘फ्री राइड’ (Free Ride) सुविधा शुरू की है। यदि कोई महिला रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अकेली है और उसे घर जाने के लिए कोई परिवहन साधन नहीं मिल रहा है, तो वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर ‘112’, ‘1091’, या ‘7837018555’ पर संपर्क कर सकती है।
पंजाब पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी इस नंबर को यूज में लाने की जानकारी दी गई थी। हालांकि, हमारे सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में पंजाब पुलिस यह सेवा प्रदान नहीं कर रही है।
नागपुर पुलिस की ‘होम-ड्रॉप’ सुविधा
We are providing "HOME-DROP" facility for the Safety and Security of Women:
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) December 4, 2019
Any woman who is alone/stranded, with no means to go home, between 9pm – 5am, would be safely escorted by us till her home, FREE of Cost.
DIAL 100 or 1091 or 07122561103.#NagpurPolice#AlwaysThere4U
इसके अलावा, हमें नागपुर पुलिस का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें उन्होंने बताया कि वे अकेली/फंसी हुई महिलाओं के लिए “Home-Drop” सुविधा दे रहे हैं। इस सेवा के लिए महिलाएं ‘डायल 100’, ‘1091’, या ‘07122561103’ नंबर पर संपर्क कर सकती हैं।
सोशल मीडिया पर फैलने वाली ऐसी अफवाहों से सावधान रहना जरूरी है। किसी भी जरूरी सूचना को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना जरूरी है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे पुलिस से संबंधित किसी भी सेवा के लिए केवल ऑफिशियल स्रोतों पर ही भरोसा करें।