Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, जेई सस्पैंड, कर्मचारी को किया बर्खास्त; कइयों को शो-काज नोटिस

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, मोगा/चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के बिजली और लोक निर्माण विभागों के कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आज मोगा (Moga) में विकास कार्यों और लोक कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

बैठक के दौरान उन्होंने जहां चार अधिकारियों को बेहतर काम के लिए मौके पर प्रशंसा पत्र दिया, वहीं काम के बदले कथित तौर पर पैसे की मांग करने वाले पीएसपीसीएल के जेई (सब डिवीजन बिलासपुर) को मौके पर ही निलंबित (Suspend) कर दिया।

Harbhajan-Singh-ETO
Harbhajan-Singh-ETO

नोटिस जारी किए गए

इसके अलावा PSPCL के साथ काम करने वाली एक कंपनी के कर्मचारी को भ्रष्टाचार के आरोप में मौके पर ही नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। इसी प्रकार अच्छा काम ना करने वाले कुछ अधिकारियों को तत्काल कारण बताओ नोटिस (Notice) भी जारी किए गए।

Punjab News
Punjab News

वर्णनीय है कि आज की बैठक के दौरान बिलासपुर गांव के एक निवासी ने आरोप लगाया कि बिजली का खंभा लगाने के लिए उक्त जेई ने निजी कंपनी के कर्मचारी के माध्यम से 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। इस पर कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मौके पर ही जेई को निलंबित करने और निजी कंपनी के कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश दिया।

स्कूलों की औचक जांच करवाएं- हरभजन

सरकारी स्कूलों में पढ़ाई और अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उन्होंने डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल से कहा कि वह सभी एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से सभी स्कूलों की औचक जांच करवाएं। जहां भी कोई कमी पाए जाए, वहां आवश्यक कार्रवाई की जाए।

बैठक के दौरान स. हरभजन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है, उन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाए। अधिकतम योग्य व्यक्तियों के लिए श्रमिक कार्ड बनाए जाएं। पटवारियों की रेशनेलाइजेशन की जाए। किसी भी नींव पत्थर, उद्घाटन या लोक कल्याण कार्यों में चुने हुए प्रतिनिधियों को अवश्य शामिल किया जाए।

स्कूलों, अस्पतालों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और यह प्रयास चुने हुए जन प्रतिनिधियों की भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना अनिवार्य है।

Bhagwant Mann, CM, Punjab
Bhagwant Mann, CM, Punjab

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी स्कूलों, अस्पतालों और आयुष अस्पताल की इमारतों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए। ‘आप दी सरकार, आप दे दुआर’ अभियान के तहत चल रहे कैंपों का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जाए। उन्होंने पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर से कहा कि जरूरत के अनुसार सरकारी बस सेवा को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए।

Solar Energy
Solar Energy

अवसर पर ये रहें उपस्थित

इस अवसर पर विधायक मोगा श्रीमती अमनदीप कौर अरोड़ा, विधायक निहाल सिंह वाला श्री मनजीत सिंह बिलासपुर, विधायक बाघापुराना श्री अमृतपाल सिंह सुखानंद, विधायक धर्मकोट श्री दविंदरजीत सिंह लाडी ढोंस, डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल, जिला पुलिस प्रमुख डॉक्टर अंकुर गुप्ता, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर श्री जगविंदरजीत सिंह गरेवाल व श्रीमती चारुमिता, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन श्री हरमनदीप सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट मोगा के चेयरमैन श्री दीपक अरोड़ा, नगर निगम के मेयर स. बलजीत सिंह चानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पंजाब में नशा बिकवाने पर इस नेता ने किया बड़ा खुलासा

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *