डेली संवाद, जालंधर। Weather Update Punjab: मानसून (Monsoon) जमकर नहीं बरस रहा है। पंजाब (Punjab) में मानसून एक बार फिर सुस्त हो गया है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो आने वाले पूरे सप्ताह बारिश के आसार नहीं बन रहे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, जो पाकेट रेन तक सीमित रहने वाली हैं। इससे उमस बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक आज सुबह पंजाब के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। पंजाब के बठिंडा में बीते 24 घंटों में 37 मिमी. बारिश दर्ज की गई है, जबकि अमृतसर में 2.8 मिमी, लुधियाना में 10.4 मिमी, एसबीएस नगर व फिरोजपुर में 1 मिमी और फतेहगढ़ साहिब व मोहाली में 0.5 मिमी. बारिश रिपोर्ट हुई है।
न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी
जबकि पूरा राज्य खुश्क रहा। कम बारिश के चलते पंजाब में न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद पंजाब का सुबह का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक पाया गया है।
पंजाब में 27 अगस्त तक किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है और हालात सामान्य रहने का अनुमान है। इस दौरान हिमाचल के साथ सटे जिलों में 50 फीसदी बारिश की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में बारिश के आसार काफी कम हैं।
पंजाब में 11 फीसदी कम बारिश
अगस्त महीने में पंजाब में 11 फीसदी कम बारिश हुई है और मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में ये सामान्य है। लेकिन चिंता की बात है कि अच्छी बारिश मात्र 9 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, रूपनगर और पटियाला तक ही सीमित है। जबकि अन्य 14 जिलों में 21 से 57 फीसदी तक कम बारिश रिपोर्ट की जा रही है।
1 से 21 अगस्त तक पंजाब के पठानकोट में 413.4 मिमी बादल बरस चुके हैं। यहां राज्य की सर्वाधिक बारिश रिपोर्ट हुई है। जबकि सबसे बुरे हालात मानसा के हैं। यहां अगस्त महीने में अभी तक 30.2 मिमी ही बारिश हुई है, जो सामान्य से 57 फीसदी कम है। मानसा व आसपास के जिलों में सूखे के हालात पैदा हो चुके हैं।